📚 इतिहास विषय के लर्निंग आउटकम
1.छात्र प्राचीन, मध्यकालीन और आधुनिक इतिहास की प्रमुख घटनाओं, तिथियों औरव्यक्तियों की पहचान कर सकेंगे। वे ऐतिहासिक घटनाओं के कारणों और प्रभावों को समझ सकेंगे।
2.भारत एवं विश्व के प्रमुख ऐतिहासिक आंदोलनों, युद्धों, औरसामाजिक-राजनीतिक परिवर्तनों को समझ पाएंगे।
3.छात्र ऐतिहासिक स्रोतों (Primary& Secondary sources) का विश्लेषण और मूल्यांकन कर सकेंगे।
4.विभिन्न ऐतिहासिक व्याख्याओं की तुलना करके निष्कर्ष निकाल सकेंगे।
5. छात्र ऐतिहासिक घटनाओं के संदर्भ में तर्कपूर्ण सोच और आलोचनात्मक दृष्टिकोणविकसित करेंगे।
6.छात्र विभिन्न सभ्यताओं, संस्कृतियों और परंपराओं के प्रति सहिष्णुता और सम्मान कादृष्टिकोण विकसित करेंगे।
7.ऐतिहासिक पात्रों और समुदायों के दृष्टिकोण को समझने कीक्षमता विकसित करेंगे।
8. छात्र ऐतिहासिक जानकारी का उपयोग कर वर्तमान सामाजिक, राजनीतिक औरसांस्कृतिक मुद्दों की समझ विकसित कर सकेंगे।
इतिहास विषय का कोर्स आउटकम
1 विद्यार्थी भारत और विश्व केप्रमुख ऐतिहासिक घटनाओं, युगों, सभ्यताओं और आंदोलनों की गहरी समझ विकसित करेंगे।
2. विद्यार्थी ऐतिहासिक घटनाओं का विश्लेषण कर सकेंगे और उनके सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक तथा सांस्कृतिक प्रभावों का मूल्यांकन कर सकेंगे।
3. विद्यार्थीप्राथमिक और द्वितीयक ऐतिहासिक स्रोतों का विश्लेषण करना सीखेंगे, और ऐतिहासिक तथ्यों को प्रमाणिक रूप से प्रस्तुत कर सकेंगे।
4. विद्यार्थी ऐतिहासिक घटनाओं और मतों का आलोचनात्मकमूल्यांकन कर सकेंगे और तार्किक निष्कर्ष निकाल सकेंगे।
5. विद्यार्थी अतीत कीघटनाओं को वर्तमान सामाजिक, राजनीतिक एवं सांस्कृतिक घटनाओं से जोड़ने में सक्षम होंगे।
6. विद्यार्थी ऐतिहासिक विषयों पर स्वतंत्र रूप से शोध कर सकेंगे औरअकादमिक शैली में रिपोर्ट, निबंध एवं प्रेजेंटेशन तैयार कर सकेंगे।
7. विद्यार्थी विभिन्न सभ्यताओंऔर सांस्कृतिक विविधताओं के प्रति सहिष्णुता, सम्मान और वैश्विकदृष्टिकोण विकसित कर सकेंगे।