इतिहास अध्ययन के उद्देश्य
1. मानव सभ्यता के क्रमिक विकास का अध्ययन ।
2. तथ्यों के आधार पर ऐतिहासिक विधि को समझाना ।
3. इतिहास के स्त्रोंतो का वर्गीकरण एवं जानकारी ।
4. बुद्धिमत्तापूर्ण देशभक्ति विकसित करना।
5. इस अवधारणा से मुक्त कराना कि इतिहास सिर्फ किस्से कहानियां नहीं है।
6. यह अवबोध विकसित कराना कि निरंतरता एवं परिवर्तन (उत्थान-पतन) प्रकृति के विशिष्ट तत्व है।
7. अतीत के योगदान की व्याख्या करना।
8. इतिहास में स्थायी रुचि उत्पन्न करना।
9. प्राचीन सभ्यता एवं संस्कृति का वर्तमान में आंकलन एवं तुलना।
10. इस बात का अवबोध कराना कि किसी युग विशेष में लोगो ने क्या-क्या कार्य किये।
11. इतिहास के अध्ययन से विद्यार्थियों के ऐतिहासिक, सामाजिक, सांस्कृतिक एवं राजनैतिक ज्ञान का विकास करना ।
12 ऐतिहासिक अध्ययन से विद्यार्थियों को प्रतियोगी परिक्षाओं हेतु ज्ञान प्रदान करना ।