शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ठंड के मौसम में गरीबों में कंबल वितरण का कार्य संपन्न किया गया। आशा नगर में संपन्न हुये इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री रईस अहमद शकील थे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. के.एल. टांडेकर ने की। इस आयोजन में आशानगर में रहने वाले हर परिवार के लोगो को कंबल वितरित किये गये, वृद्ध महिलाओं को साड़ियां तथा बच्चों को बिस्कुट व अन्य खाद्य सामग्री वितरित की गयी। जिससे उपस्थित महिलाओं व बच्चों के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री रईस अहमद शकील ने गांव वालों को उनके मंगल स्वास्थ्य की कामना करते हुए कहा कि महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग द्वारा कंबल व कपड़े का वितरण करना काबिले तारीफ है और इस नेक कार्य में हमेशा मेरी भी सहभागिता रहेगी, संस्था के प्राचार्य डाॅ.के.एल. टांडेकर ने कहा कि दिग्विजय महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग द्वारा कंबल व कपड़े वितरित किये जा रहे है जो महाविद्यालय के लिए बड़े गौरव की बात है, उन्होंने उपस्थित लोगो से कहा कि आप अपने बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करें, जिससे आपका जीवन स्तर बेहतर हो सके।
इस अवसर पर वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ.एच.एस. भाटिया ने कहा कि विगत 15वर्षो से लगातार वाणिज्य विभाग द्वारा ठंड के मौसम में गरीबों को कंबल वितरण का कार्य किया जा रहा है, इससे जहां जरुरतमंदों को राहत मिलती है, वहीं इससे विद्यार्थियों में सेवा व सहयोग की भावना का विकास होता है।
कार्यक्रम में वाणिज्य विभाग के शिक्षक व विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।