आज दिनांक 7 जनवरी 2023 को शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव के समाज कार्य विभाग के विद्यार्थियों द्वारा नशा उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन मठपारा राजनांदगांव में किया गया .उक्त कार्यक्रम प्राचार्य डॉ के एल टांडेकर के निर्देशन एवं समाज कार्य विभागाध्यक्ष श्रीमती ललिता साहू के मार्गदर्शन में किया गया. कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा नशा उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजन किया गया .कार्यक्रम के आरंभ में जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री रईस अहमद शकील ने अपने उद्बोधन में कहा कि नशा न केवल परिवार को अपितु पूरे समाज को नष्ट कर रहा है, युवा पीढ़ी नशे की लत में अपना भविष्य बर्बाद कर रही है .अतः ऐसे में आवश्यक है कि हम संपूर्ण समाज को नशा मुक्त करने का प्रयास करें। समाज कार्य विभागाध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहा कि नशा न केवल परिवार अपितु पूरे समाज के लिए अभिशाप है. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विद्यार्थियों ने बताया कि नशा से परिवार ही नहीं बल्कि पूरा समाज नशे की चपेट में आ गए .हमें एक नशा मुक्त समाज का निर्माण करना है. कार्यक्रम के अंत में समाज कार्य के अतिथि प्राध्यापक सुश्री तारिणी साहू द्वारा आभार व्यक्त किया गया. उक्त कार्यक्रम जिला स्तरीय मुस्लिम समाज के तत्वाधान में आयोजित किया गया।