शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजनांदगांव में छात्राओं में आत्मरक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करने हेतु प्राचार्य डॉ के. एल. टाण्डेकर के मार्गदर्शन एवं महिला प्रकोष्ठ की संयोजक डॉ. मीना प्रसाद के नेतृत्व में पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दिनांक 11/01/2023 से 16/01/2023 तक किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ आज दिनांक 11.01.2023 को सरस्वती माता एवं छत्तीसगढ़ महतारी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ अंजना ठाकुर ने की । प्रशिक्षण कार्यक्रम में 105 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस प्रशिक्षण प्रोग्राम में प्रशिक्षक के रूप में श्री मनोज ठाकुर, ब्लैक बेल्ट, हेड कांस्टेबल, पुलिस लाइन, राजनांदगांव उपस्थित थे। उन्होंने प्रतिभागियों को आत्मरक्षा हेतु 5 स्टेप्स सिखाए, जिनमें पंच, पुश, एल्बो्, राउंड एवं बैंक एल्बो्, तथा टू फिंगर शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ आराधना गोस्वामी ने किया। महिला प्रकोष्ठ के समस्त सदस्य डॉ अंजली मोहन कोडोपी, डॉ अनिता साहा, डॉ प्रियंका सिंह कार्यक्रम में उपस्थित थे।