शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजनांदगांव में छात्राओं में आत्मरक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करने हेतु प्राचार्य डॉ के. एल. टाण्डेकर के मार्गदर्शन एवं महिला प्रकोष्ठ की संयोजक डॉ. मीना प्रसाद के नेतृत्व में पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दिनांक 11/01/2023 से 16/01/2023 तक किया गया प्रशिक्षण कार्यक्रम में 132 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस प्रशिक्षण प्रोग्राम में प्रशिक्षक के रूप में श्री मनोज ठाकुर, ब्लैक बेल्ट, हेड कांस्टेबल, पुलिस लाईन, राजनांदगांव उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रथम दिवस प्रतिभागियों को आत्मरक्षा हेतु 5 स्टेप्स सिखाए, जिनमें पंच, पुश, एल्बो्, राउंड एवं बैंक एल्बो्, तथा टू फिंगर शामिल थे। कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रतिभागियों को बैक होल्ड, रिवर्स पंच, फ्रंट किक, बैक किक और रिवर्स पंच सिखाया गया प्रशिक्षण के तीसरे दिन प्रतिभागियों को नी पंच, फ्रंट किक, बेक किक की जानकारी दी गई । कार्यक्रम के चैथे दिन प्रतिभागियों को अचानक हमला होने पर बचाव की तकनीक सिखाई गई एवं प्रशिक्षण के अंतिम दिवस पर प्रतिभागियों को एल्बो किक, अपर पंच, लोवर पंच, राउंड किक के बारे में सिखाया गया । दिनांक 16/01/2023 को महिला प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित 5 दिवसीय कराटे प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में श्री प्रफुल्ल ठाकुर, पुलिस अधीक्षक, राजनांदगांव, विशिष्ट अतिथि के रुप में श्रीमती पद्मश्री तवर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, राजनांदगांव एवं श्रीमती नेहा वर्मा, उपपुलिस अधीक्षक, राजनांदगांव उपस्थित हुए।
कार्यक्रम के उद्देश्य पर महिला प्रकोष्ठ की संयोजक डाॅ. मीना प्रसाद ने प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि श्री प्रफुल्ल ठाकुर, पुलिस अधीक्षक ने छात्राओं को महिला सुरक्षा, साइबर अपराध, यातायात एवं सड़क सुरक्षा नियमों अभिव्यक्ति एप्प, हमरबेटी,हमर मान योजना तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की। प्रतिभागी छात्राओं ने कार्यक्रम में आत्म रक्षा के विभिन्न कलाओं का प्रदर्शन किया। अतिथियों के द्वारा छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ अनीता साहा ने तथा धयन्यवाद ज्ञापन डाॅ. आराधना गोस्वामी ने किया।
कार्यक्रम में डॉ. अंजली मोहन कोडोपी, प्रो. मंजरी सिंह, प्रो. कविता साकुरे, डाॅ. किरणलता दामले, डाॅ. अनिता शंकर, डाॅ. नीलू श्रीवास्तव, प्रो. करुणा रावते, डॉ प्रियंका सिंह, प्रो. रागिनी पराते तथा सभी प्रतिभागी छात्राएं कार्यक्रम में उपस्थित रहे।