शासकीय स्वशासी दिग्विजय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ के. एल. टांडेकर के मार्गदर्शन और जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री रईस अहमद शकील व प्फ।ब् समिति के संयुक्त निर्देशन में प्रदेश में पहली बार किसी महाविद्यालय में इतने बड़े स्तर पर एल्यूमिनी समिट का आयोजन किया गया। वाइब्रेंट दिग्विजय – औद्योगिक एवं भूतपूर्व विद्यार्थी सम्मेलन में प्रदेश के विभिन्न औद्योगिक, सामाजिक, शासकीय एवं अन्य क्षेत्रों में कार्यरत भूतपूर्व विद्यार्थियों ने महाविद्यालय के विकास के लिए अनुदान दिया। जिससे महाविद्यालय की अधोसंरचना को बेहतर ढंग से विकसित किया जा सकेगा साथ ही रोजगार और औद्यौगिक क्षेत्र में इंटर्नशिप दिलाने की घोषणा की गई। कार्यक्रम में आईबी ग्रुप के एमडी श्री बहादुर अली ने 13 लाख 90 हजार नवीन भवन निर्माण हेतु, श्री बलदेव सिंह भाटिया (एम.डी. दिल्ली पब्लिक स्कूल रायपुर) ने 11 लाख प्रदान करने की घोषणा की, जनभागीदारी अध्यक्ष श्री रईस अहमद शकील जी ने जिसे बढ़ाकर बहादुर अली जी के समान रु.13लाख 90 हजार करने का आग्रह किया है। श्री सुनील अग्रवाल एम.डी. थार्मोकेयर ग्रुप ने 5 लाख श्री सालिग राम सोनी जी ने रु.1 लाख, अनुदान की घोषणा की। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ के.एल. टांडेकर और जनभागीदारी अध्यक्ष श्री रईस अहमद शकील के संयुक्त प्रयास से महाविद्यालय को आज बड़े स्तर पर इतनी बड़ी राशि का अनुदान प्राप्त हो सका है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ के.एल. टांडेकर ने अत्यंत हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि प्रदेश में पहली बार किसी महाविद्यालय को इतनी बड़ी फंड औद्योगिक क्षेत्र के भूत पूर्व विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त हुई है। जिसका उपयोग महाविद्यालय की अधोसंरचना विकास एवं संसाधनों के बेहतर ढंग से विकसित करने में किया जावेगा। जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री रईस अहमद शकील जी जो स्वयं महाविद्यालय के भूतपूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रहे हैं, आज जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष के पद पर कार्य करते हुए उनके संयुक्त प्रयासों से महाविद्यालय को औद्योगिक क्षेत्रों से इतनी बड़ी राशि का अनुदान प्राप्त हो सकी है। श्री शकील ने बताया की काफी लंबे समय से इस कार्य योजना प्राचार्य एवं जनभागीदारी समिति कार्य कर रही थी, महाविद्यालयों की आवश्यकताओं का विश्लेषण कर अंततः हमने भूतपुर्व विद्यार्थी व औद्यौगिक सम्मेलन आयोजित किया जिसके परिणाम स्वरूप महाविद्यालय को करीब 36 लाख राशि प्राप्त हो सकी। उक्त सम्मेलन में जनभागीदारी समिति से श्री इब्राहिम (मुन्ना भाई),श्री मो. हसन, श्री जय नारायण सिंह, श्री शरद खंडेलवाल, श्री मनीष गौतम, श्री शैलेश रामटेके, श्री महेंद्र बहादुर सिंह ,श्री हितेश गुन्नाडे, श्री अमित चंद्रवंशी ,श्री झम्मन देवांगन ,श्री आकाश सोनी ,श्री विषु अजमानी, श्री शुभम कसार, श्री हनीफ खान, सुश्री अंशुका बहेकर, सुश्री पुष्पा सावरकर का भी विशेष योगदान रहा।