महाविद्यालय परिवार ने राजा महंत दिग्विजय दास को दी भावभीनी श्रद्धांजलि
राजनांदगाव मे उच्च शिक्षा की अलख जगाने वाले तथा अपने किले को महाविद्यालय के लिये समर्पित करने वाले राजा महंत दिग्विजय दास को महाविद्यालय परिवार ने उनकी पुण्यतिथि 22 जनवरी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की । महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. के. एल. टांडेकर ने राजा दिग्विजय दास की मूर्ति मे माल्यार्पण किया एवं उन्हें याद करते हुए कहा की आज हम जिस स्थान पर आज एकत्रित हुए है वह स्थान आज राजनांदगाव सहित पुरे छतीसगढ मे उच्च शिक्षा के लिये एक विशिष्ट नाम है जिसकी नीव राजा दिग्विजय दास ने रखी थी । आज उनका स्वप्न पूरी तरह साकार रुप मे हमारे सामने है और हम सब इस महाविद्यालय के अंग होने पर स्वयं को गौरवान्वित महसूस करते है। महाविद्यालय के इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. शैलेन्द्र सिंह ने महंत राजा दिग्विजय दास के जीवन पर प्रकाश डाला एवं उनके उच्च शिक्षा के प्रति योगदान को याद किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी वरिष्ठ प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक, अतिथि व्याख्याता, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहकर सभी ने राजा दिग्विजय दास को श्रद्धांजलि अर्पित की ।