राजा दिग्विजय दास के पुण्यतिथि 22 जनवरी पर शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के कर्मचारी सुनील सिंह ने अपना पहला रक्तदान कर राजा दिग्विजय दास को भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित की। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. के.एल. टांडेकर ने उन्हें रक्त दान के लिए बधाई दी एवं कहा कि स्वस्थ्य व्यक्ति प्रति तीन माह में रक्तदान कर सकता है। अतः जब तक स्वस्थ्य हो तब तक समय-समय पर रक्तदान करते रहो, क्योंकि रक्तदान केवल रक्तदान नहीं होता है अपितु जीवन दान होता है। सुनील सिंह ने महाविद्यालय के रजिस्ट्रार श्री दीपक कुमार परगनिहा से प्रेरित होकर अपना पहला रक्तदान किया। उल्लेखनीय है कि श्री परगनिहा प्रतिवर्ष 01 जनवरी को रक्तदान करते है एवं 16 बार रक्त दान कर चुके है।