शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव के वनस्पति शास्त्र विभाग में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के. एल. टांडेकर के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में डॉ. हर गोबिंद खुराना जंयती मनायी गयी और अतिथि व्याख्यान का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ विभागाध्यक्ष डॉ. अनीता महेश्वर के स्वागत उद्बोधन से हुआ तथा शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला पोस्ट ग्रेजुएट महाविद्यालय रायपुर से आमंत्रित विषय विशेषज्ञ प्रो. जे. एन वर्मा का पुष्पगुच्छ से डॉ. के.एल. टांडेकर द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम के शुरुआत में डॉ. त्रिलोक कुमार ने प्रसिद्ध वैज्ञानिक डॉ. हर गोबिंद खुराना का जीवन परिचय एवम् विज्ञान के क्षेत्र में उनके योगदान का संक्षिप्त वर्णन किया। तत्पश्चात विषय विशेषज्ञ प्रो. वर्मा ने अपने व्याख्यान में प्रो. खुराना के रिसर्च क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के बारे बताया। प्रो. खुराना ने जेनेटिक कोड का विश्लेष्ण किया था जिसके लिए उन्हें फिजियोलॉजी एवम् मेडिसिन के क्षेत्र में नोबल पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. त्रिलोक कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर विभाग के डॉ. सोनल मिश्रा, डॉ. केशव राम आडिल, डॉ. किरण जैन, श्री मोहित साहू सहित एम.एस.सी. वनस्पति शास्त्र प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के समस्त विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।