शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के. एल. .टांडेकर के कुशल मार्गदर्शन में कंप्यूटर साइंस एवं एप्लीकेशन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में पांच दिवशीय 16.01.2023 से 20.01.2023 तक आयोजित स्किल डेवलपमेंट वर्कशॉप प्रोग्राम के अंतिम दिवस आज दिनांक 20जनवरी 2023 को श्री के .व्ही. राजकुमार सीनियर ट्रेनर एंड सॉफ्टवेयर डेवेलपर, बिटकोडे प्राइवेट लिमिटेड , भिलाई के द्वारा ‘‘फ्रंटऐंड डेवलपमेंट‘‘विषय पर अपना व्याख्यान दिया द्य उन्होंने वेब डेवेलपमेंट के बारे में जानकारी दी जिसमे वेबसाइट डिजाईन में उपयोग होने वाले टूल्स जैसे कि एच.टी.एम्. एल. , सी.एस.एस. , जावा स्क्रिप्ट आदि के बारे में बताया गया। साथ ही साथ वेबसाइट डिप्लॉयमेंट , एक्स.एम. एल. , डॉम ,वेबसाइट डिजाईन करने के मॉडल्स जैसे बॉक्स मॉडल ,ग्रिड सिस्टम , आकर्षक वेब पेज डिजाइन करना तथा रेस्पोंसिव वेबसाइट के बारे में विस्तार से जानकारी दी , एवं इन सभी को कम्प्यूटर में विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल करा के भी बताया । कार्यक्रम के अंत में पांच दिनों तक उपस्थित रहे विद्यार्थियों से फीडबैक फॉर्म भराया गया तथा उन्हें बिटकोड प्राइवेट लिमिटेड के सर्टिफिकेट भी प्रदान किये गए । इस कार्यशाला में बीसीए , बी.एससी. कंप्यूटर साइंस तथा एम.एससी. कम्प्यूटर साइंस के विद्यार्थी , बिटकोड प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर तथा सीईओ श्री टी. सुरेश राव एवं डायरेक्टर श्री संजीव कुमार , विभागाध्यक्ष श्री राजू खूंटे कंप्यूटर विज्ञान, विभागाध्यक्ष श्रीमती हेमपुष्पा कंप्यूटर एप्लीकेशन एवम समस्त अतिथि व्याख्याता उपस्थित थे।