दुर्ग ने बलौदाबाजार को पराजित कर जीता खिताब
शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय, राजनांदगांव के द्वारा राज्य स्तरीय हैण्डबाल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 23 जनवरी एवं 24 जनवरी को किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 12 टीमों ने हिस्सा लिया, प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में प्राचार्य डाॅ.के.एल. टांडेकर ने प्रतिभागी टीमों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हे खेल भावना से हार व जीत को स्वीकार करने की बात कहीं। प्रतियोगिता का सेमीफाइनल राजनांदगांव व बालौदाबाजार के मध्य खेला गया जिसमें बालौदाबाजार ने राजनांदगांव को 16-06 पराजित किया। प्रतियोगिता का दूसरे सेमीफाइनल दुर्ग व रायपुर के मध्य खेला गया जिसमें दुर्ग ने रायपुर को 21-10 से पराजित किया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच दुर्ग व बालौदाबाजार के मध्य खेला गया जिसमें दुर्ग ने बालौदाबाजार को 18-11 से पराजित कर विेजता बनी। इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि डाॅ. आलोक दुबे, छ.ग. राज्य हैण्डबाल एसोसियेशन के उपाध्यक्ष, डाॅ. रविन्द्रनाथ मिश्रा पूर्व संचालक पं. रविशंकर शुक्ल वि.वि. रायपुर, डाॅ. दिनेश नामदेव, संचालक हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग, श्री पी.के. हरी सेवानिवृत्त क्रीडाअधिकारी, श्री परेश वर्मा क्रीडाअधिकारी, डाॅ. एम.एल. नंदेश्वर क्रीडाअधिकारी, श्री खेलन मोहिले, श्री मोरद्धवज सोनवानी