शास. दिग्विजय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के. एल. टांडेकर के निर्देशन में एवं गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. शबनम खान के मार्गदर्शन में गणित विभाग द्वारा MOU के अंतर्गत शास. कमला महाविद्यालय, राजनांदगांव के विभागाध्यक्ष डॉ. ओंकार लाल श्रीवास्तव का राष्ट्रीय गणित दिवस पर श्रीनिवासन रामानुजन पर व्याख्यान का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए डॉ. हेमंत साव ने डॉ. ओंकार लाल श्रीवास्तव से विद्यार्थियों का परिचय करवाया तथा श्रीनिवासन रामानुजन की जीवनी पर प्रकाश डालाद्य इसके पश्चात् डॉ. के. के. देवांगन ने रामानुजन के शोध कार्य की जानकारी विद्यार्थियों को दी। इसके पश्चात् विभागाध्यक्ष डॉ. शबनम खान ने कहा कि विद्यार्थियों को रामानुजन के योगदान के बारे में बतायाद्य प्राचार्य डॉ. के. एल. टांडेकर ने कहा कि श्रीनिवासन रामानुजन जैसे गणितज्ञों के कारण ही देश-विदेश में गणित को महत्व मिला है। डॉ. ओंकार लाल श्रीवास्तव ने गणित के स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को वैदिक गणित, सलवा सुत्र, बोधायन शुल्वसुत्र में यूक्लेडीयन ज्योमेट्री, मोच थीटा फंक्शन के बबरे में बताया। साथ ही आर्यभट्ट, ब्रह्मगुप्त तथा श्रीनिवासन रामानुजन के गणित के क्षेत्र में योगदान के बारे में विद्यार्थियों को बतायाद्य राष्ट्रीय गणित के दिवस पर विभाग के द्वारा पोस्टर तथा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गयाद्य पोस्टर प्रतियोगिता में कु. गीतांजली भुआर्य (एम. एस. सी. चतुर्थ सेमेस्टर) को प्रथम, कु तमन्ना खोब्रागडे (एम. एस. सी. द्वीतीय सेमेस्टर) को द्वीतीय, कु. गीतांजली यादव (एम. एस. सी. चतुर्थ सेमेस्टर) को तृतीय व सूर्यकांत (एम. एस. सी. चतुर्थ सेमेस्टर) को तृतीय स्थान प्राप्त किया। उक्त कार्यक्रम में श्रीमती कविता साकुरे, श्री रवि साहू तथा एम.एस.सी. अंतिम गणित के समस्त विद्यार्थी उपस्थित थे।