दिग्विजय में राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर व्याख्यान एवं प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन”
शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजनांदगांव में प्राचार्य डॉक्टर के.एल. टांडेकर के मार्गदर्शन एवं डॉ. एच.एस भाटिया के निर्देशन में राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के अवसर पर एक दिवसीय कार्यशाला एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय निखिल द्विवेदी जी सदस्य पर्यटन मंडल छत्तीसगढ़ शासन उपस्थित रहे। कार्यक्रम को आरंभ करते हुए प्राचार्य डॉ. के एल. टांडेकर ने अपने अभिभाषण पर्यटन के महत्व, औचित्य, एवं पर्यटन के क्षेत्र रोजगार के अवसर के संबंध में सारगर्भित जानकारी प्रदान की एवं विभागाध्यक्ष वाणिज्य डॉ. एच.एस.भाटिया ने अपने अभिभाषण में पर्यटन क्षेत्र का जीडीपी में योगदान एवं पर्यटन क्षेत्र में रोजगार में वृद्धि हो रही है इसके संबंध में सारगर्भित जानकारी प्रदान की मुख्य अतिथि श्री निखिल द्विवेदी ने अपने व्याख्यान में पर्यटन क्षेत्र का महत्व उस की अपार संभावनाएं एवं राज्य के 1000 स्थानों का चिन्हित कर उसका विकास किया जाएगा राजनांदगांव से कुछ पर्यटन क्षेत्र को भी विकसित किया जा रहा है उन्होंने अपने अभिभाषण में बताया कि छत्तीसगढ़ में 9000 विदेशी पर्यटकों ने आगमन किया है तथा उन्होंने पर्यटन क्षेत्र को और अधिक विकसित करने के लिए विद्यार्थियों से सुझाव भी आमंत्रित किए इस व्याख्यान ने लगभग 60 से अधिक विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन डॉ.एस.के. उके. एवं आभार प्रदर्शन श्रीमती स्वयंसिद्धा झा द्वारा किया गया कार्यशाला का समापन करते हुए प्राचार्य डॉ. के. एल. टांडेकर ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्यतः प्रो.रागिनी पराते, डॉ.दिव्या पवार , डॉ प्रज्ञा मिश्रा, कु. तरुणा वर्मा का विशेष योगदान रहा।