दिनांक 3.2.2023 को प्राचार्य डा. केे.एल. टंाडेकर के दिशा निर्देशन में एम.एस.सी.गणित के छात्रों ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तकनिकी संस्थान रसमडा दुर्ग का शैक्षणिक भ्रमण किया। महाविद्यालय के रोजगार एवं मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के संयोजक डा. संजय ठिसके ने जानकारी देते हुये बताया कि तकनिकी संस्थानो के इस तरह के शैक्षणिक भ्रमण छात्रों को न केवल उद्यमि बनाने में सहायक होते होते है बल्कि स्वरोजगार और रोजगार के कई अवसर उपलब्ध कराते हैं। इस एक दिवसीय कार्यशाला में छात्रों को पावर प्वांइट प्रदर्शन के द्वारा सचंालित विभिन्न प्रोग्रामों की जानकारी प्रदान कि गई तथा विभिन्न प्रकार कि मशीनों जो कंप्यूटर और इलेक्ट्रानिक्स तथा डाइस निर्माण से संबधित थी उनकी जानकारी छात्रों को प्रदान कि गई। इस एक दिवसीय वर्कशाप में एम.एस.एम.ई के निदेशक श्री टंाडेकर, वरिष्ठ प्राध्यापक श्री मोहन्ती और उनकी पूरी टीम ने छात्रों को विभिन्न मशीनों से अवगत कराया। वर्कशाप में सम्मिलित छात्र कु. रागिनी महोबे एवं कु. गेशु ने इस प्रकार की रोजगार मूलक कार्यशाला को रोजगार के संबध में काफी उपयोगी बताया। प्राचार्य डा. के.एल. टंाडेकर ने रोजगार मार्गदर्शन प्रकोष्ठ द्वारा किये जा रहे इस प्रकार शैक्षणिक भ्रमण जो उद्यमिता विकास और स्वरोजगार से संबधित है की प्रशंसा कि और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की। इस संपूर्ण कार्यक्रम में संयोजक डा. संजय ठिसके एवं गणित के सहायक प्राध्यापक श्री के.एल.
देवांगन उपस्थित थे।