शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजनांदगांव में दिनांक 09/02/2023 को पी.एस.सी. प्रारंभिक परीक्षा हेतु निःशुल्क टेस्ट का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. के.एल. टांडेकर के मार्गदर्शन में रोजगार एवं मार्गदर्शन प्रकोष्ठ तथा जिला प्रशासन द्वारा संचालित निःशुल्क कोचिंग द्वारा किया गया। इस टेस्ट में जिले के पी.एस.सी. प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हो रहे 40 अभ्यर्थी शामिल हुए। अभ्यर्थियों ने इस टेस्ट को अपनी तैयारी के आंकलन हेतु काफी लाभदायक बताया। इस टेस्ट में पी.एस.सी. के पैटर्न के आधार पर कुल 100 प्रश्न पूछे गये थे जिसमें छ.ग. के सामान्य ज्ञान से 50 प्रश्न एवं भारत के सामान्य ज्ञान से 50 प्रश्न पूछे गये थे। उल्लेखनीय है कि लोक सेवा आयोग यह परीक्षा दिनांक 12 फरवरी 2023 को दो पालियों में आयोजित कर रही है। नोडल अधिकारी श्री दीपक कुमार परगनिहा ने बताया कि इस टेस्ट का परिणाम एवं माॅडल उत्तर आज दिनांक 09/02/2023 शाम तक महाविद्यालय के वेबसाइट www.gdcr.ac.in पर जारी किया जाएगा जिसे परीक्षार्थी देख सकते है। इस टेस्ट में महाविद्यालय के रजिस्ट्रार एवं नोडल अधिकारी श्री दीपक कुमार परगनिहा, रोजगार एवं मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के सदस्य डाॅ. प्रवीण साहू, सुश्री रागिनी सहा.प्राध्यापक, अतिथि व्याख्याता सृष्टि शर्मा, श्री सुनील सिंह ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया।