एनएसएस शिविर विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निर्माण की पाठशाला है डॉ. सुचित्रा गुप्ता

 

ग्राम घोरदा में दिग्विजय महाविद्यालय के सात दिवसीय एनएसएस विशेष शिविर का भव्य आगाज़

"नशा मुक्त समाज के लिए युवा" की थीम पर स्वयंसेवक देंगे सामाजिक सेवा का संदेश

राजनांदगांव: शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालयराजनांदगांव की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा ग्राम घोरदा में सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया। 19 जनवरी से 25 जनवरी तक आयोजित इस शिविर में महाविद्यालय के स्वयंसेवक ग्रामीण विकास और सामाजिक जागरूकता के विभिन्न प्रकल्पों पर कार्य करेंगे। शिविर का विधिवत उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. सुचित्रा गुप्तापूर्व जिला संगठक व भौतिक शास्त्र के सहायक प्राध्यापक डॉ. एस.के. पटेलग्राम सरपंच सूर्यकांत साहूजनपद सभापति (डोंगरगांव) उमेश साहूउपसरपंच एवं प्रबुद्ध ग्रामवासियों की उपस्थिति में हुआ। प्राचार्या डॉ. सुचित्रा गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि एनएसएस शिविर विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निर्माण की पाठशाला हैजहाँ वे समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को सीखते हैं। डॉ. एस.के. पटेल ने शिविर के मुख्य विषय 'नशा मुक्त समाज के लिए युवापर चर्चा करते हुए युवाओं को सचेत किया कि आज के दौर में मादक पदार्थों के साथ-साथ 'मोबाइल की लतभी एक गंभीर नशा हैजिससे बचना अनिवार्य है।

कार्यक्रम अधिकारी प्रो. संजय सप्तर्षि (इकाई 01) एवं प्रो. करुणा रावटे (इकाई 02) के मार्गदर्शन में इस शिविर में कुल 100 स्वयंसेवक सहभागिता कर रहे हैंजिनमें 40 छात्र और 60 छात्राएं शामिल हैं। शिविर के सुचारू संचालन हेतु छात्र नेतृत्व की घोषणा की गई शिविर नायक/नायिका: शिवम यादव एवं टिकेश्वरी देवांगन उप शिविर नायक/नायिका: रुस्तम नूरेटी एवं दिव्या यादव

सात दिनों तक चलने वाले इस विशेष शिविर के दौरान स्वयंसेवक ग्राम घोरदा में स्वच्छता अभियाननशामुक्ति जागरूकता रैलीस्वास्थ्य सर्वेक्षण और बौद्धिक चर्चाओं के माध्यम से ग्रामीणों से संवाद करेंगे। उद्घाटन सत्र के दौरान सरपंच एवं उपसरपंच ने स्वयंसेवकों को हर संभव सहयोग का आश्वासन देते हुए उनके सेवा भाव की सराहना की।