दिग्विजय महाविद्यालय में वैल्यू एडेड कोर्स फोटोग्राफी–वीडियोग्राफी प्रशिक्षण का शुभारंभ
राजनांदगांव। शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.सुचित्रा गुप्ता के निर्देशन में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. बी. एन. जागृत के मार्गदर्शन में 30 घंटे का वैल्यू एडेड कोर्स के अंतर्गत फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर तथा छत्तीसगढ़ी राजभाषा गीत से की गई।
प्रभारी प्राचार्य डॉ. अमिता बख्शी ने कहा कि इस कोर्स के माध्यम से विद्यार्थी स्वयं का व्यवसाय भी प्रारंभ कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता और फोटोग्राफी एक-दूसरे की पूरक हैं, क्योंकि एक सशक्त तस्वीर किसी भी समाचार या कहानी को पूर्णता प्रदान करती है।
विभागाध्यक्ष डॉ. बी. एन. जागृत नें कहा की इस पाठ्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को अतिरिक्त ज्ञान एवं व्यवहारिक कौशल अनुभव में वृद्धि करना तथा रोजगार क्षमता बढ़ाने और छात्रों को वास्तविक जीवन की स्थितियों से जोड़ना है। यह पाठ्यक्रम रोजगार की दृष्टि से अत्यंत उपयोगी है। सीखने की प्रवृत्ति और निरंतर अभ्यास व्यक्ति को ऊंचाइयों तक ले जाता है। उन्होंने विश्वास जताया कि सभी विद्यार्थी इस प्रशिक्षण से लाभान्वित होंगे।
मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी डॉ. वीरेंद्र कुमार, ने "फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी की चुनौतियां एवं संभावनाएं" विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी दो ऐसे क्षेत्र हैं जो लगातार विकसित हो रहे हैं और नए अवसर प्रदान कर रहे हैं। इसमें कॉपीराइट और बौद्धिक संपदा जैसी एक बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसके लिए फोटोग्राफर और वीडियोग्राफरों को अपने काम की सुरक्षा के लिए कदम उठाने पड़ते हैं। आगे कहा की फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी करते समय वहां कौन-कौन से चुनौती एवं समस्याएं आ सकती है इससे आगाह करते हुए और अपनी सुरक्षा एवं रक्षा कैसी करनी है इसकी सारी जानकारी दिए। साथ ही विद्यार्थियों ने कुछ प्रश्न भी किए जिसका जवाब संतुष्टिपूर्ण रहा। विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।प्राध्यापक अमितेश सोनकर, श्रीमती डॉ. रेशमी एवं कु. विभा सिंह का कार्यक्रम में विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन भागवत वर्मा एवं आभार प्रदर्शन उज्जवल कसेर ने किया। सभी विभाग के विद्यार्थीगण बड़ी संख्या मे उपस्थित हैं।