शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय मे वीर बाल दिवस का आयोजन
शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय, राजनांदगांव में शासन के निर्देशानुसार प्राचार्य डॉ. सुचित्रा गुप्ता के मार्गदर्शन में वीर बाल दिवस का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप मे इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ शैलेंद्र सिंह ने कहा की श्री गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी के सर्वोच्च बलिदान को याद करते हुए वीर बाल दिवस मनाया जाता है, इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को साहिबजादों के अदम्य साहस, वीरता और धर्म के प्रति उनकी अटूट निष्ठा से परिचित कराना था,साहिबजादों का बलिदान केवल सिख इतिहास की नहीं, बल्कि विश्व इतिहास की एक अभूतपूर्व घटना है। इतनी कम उम्र में अन्याय के खिलाफ डटे रहना हमें सिखाता है कि धर्म और सत्य के मार्ग पर चलते हुए कभी झुकना नहीं चाहिए। प्रो.चिरंजीव पाण्डे,डॉ. भारती सोनी, डॉ.अजय शर्मा, श्री तोमेंद्र साहू सहित भारी संख्या में छात्रो की उपस्थिति में प्रो. हीरेंद्र बहादुर ठाकुर ने कहा की वीर बालकों का बलिदान हमें यह बताता है की धर्म की रक्षा के लिए की गई उनकी शाहदत ने उन्हे अमर बना दिया। उक्त कार्यक्रम में छात्रों ने वीर बालकों के अदम्य साहस पर अपने विचार रखे। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. संजय सप्तर्षि ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया और युवाओं से साहिबजादों के पदचिह्नों पर चलने का आह्वान किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के न्यू हाल में प्राचार्य डॉ. सुचित्रा गुप्ता, रजिस्टार श्री दीपक कुमार परगनिहा , रसायन शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष श्री यूनूस रजा बेग तथा विद्यार्थियों द्वारा प्रधानमंत्री महोदय के कार्यक्रम के सीधा प्रसारण का श्रवण किया गया।