शासकीय दिग्विजय स्नातकोत्तर माहाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ सुचित्रा गुप्ता के मार्गदर्शन एवं विभागाध्यक्ष डॉ सुमीता श्रीवास्तव के निर्देशन में प्रो. जे.के.मेहता जयंती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अर्थशास्त्र विभाग के प्राध्यापक डॉ मीना प्रसाद ,डॉ खेमारानी दुबे डॉ दिनेश प्रसाद एवं एम.ए.के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। विभागाध्यक्ष डॉ सुमीता श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में प्रो.मेहता के आवश्यकता विहीनता संबंधी विचारों की वर्तमान समय में प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला तथा भारतीय संस्कृति एवं दर्शन मे संतोषं परं सुखं की अवधारणा के अनुरूप प्रोफेसर जे.के.मेहता के विचारों की बढ़ते भौतिकतावाद के इस युग मे प्रासंगिकता को रेखांकित किया। डॉ मीना प्रसाद ने प्रोफेसर जे के मेहता की व्यक्तिगत पृष्ठभूमि को विस्तार से बताया।उपर्युक्त कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अपने विचार असीमित आवश्यकताओं की सीमित साधनों द्वारा पूर्ति पर व्यक्त किए। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन श्री हेमराज साहू द्वारा किया गया।