बाल दिवस के अवसर पर दिग्विजय महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग का अभिलाषा संस्था में शैक्षणिक भ्रमण
दिनांक 14/11/2025 को बाल दिवस के अवसर पर दिग्विजय स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजनांदगांव के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा विस्तार गतिविधि के अंतर्गत दिव्यांगजन हेतु समर्पित आवासीय संस्था 'अभिलाषा' का शैक्षिक एवं सामाजिक संवेदनशीलता से परिपूर्ण भ्रमण किया गया। इस भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों में सहानुभूति ,संवेदना तथा शिक्षा के प्रति जागरूकता विकसित करना था। भ्रमण के दौरान विभाग के प्राध्यापकों तथा एम.ए के छात्रों ने दिव्यांग बच्चों की विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों को निकट से देखकर उनके साहस, प्रतिभा और सीखने की लगन को महसूस किया, जिससे बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ा।
कार्यक्रम में संस्था के छात्रों को संबोधित करते हुए विभागाध्यक्ष डॉ. अमिता बक्शी ने बच्चों को देश का भविष्य बताते हुए शिक्षा,अनुशासन और नैतिक मूल्यों को अपनाने का संदेश दिया, इसी कड़ी में विभाग के प्राध्यापक डॉ. राजकुमार बंजारे ने कहा कि दिव्यांगता कोई कमी नहीं, बल्कि चुनौती है जिसे साहस और समर्थन के साथ सफलता में बदला जा सकता है तत्पश्चात् श्री संजय सप्तर्षि द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि आप सभी का जीवन बहुआयामी है व्यक्तित्व, गर्व, महत्वाकांक्षा, प्रेम और बुद्धि से भरपूर। विभाग के श्री दीपक कुमार ने बच्चो का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें बताया कि हमने यहां आकर आप लोगो से जीवन जीने का जज़्बा सीखा।उद्बोधन के पश्चात् एम. ए के छात्रों द्वारा संस्था के बच्चों को उनके पढ़ाई में उपयोगी स्टेशनरी सामान का वितरण किया गया।महाविद्यालय के एम.ए राजनीति विज्ञान के छात्रों द्वारा भी कविता पाठ किया गया तथा संस्था के बच्चों द्वारा नृत्य तथा गीत आदि मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं। कार्यक्रम के अंत में राजनीति विज्ञान विभाग की ओर से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए डॉ. भारती सोनी द्वारा बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा गया कि दुनिया में ऐसे कई लोग हैं जिन्होंने किसी न किसी शारीरिक कमी के बावजूद इतिहास में अपना नाम अमर कर दिया,साथ ही बच्चों के साथ गीत गाकर उनका उत्साह वर्धन किया तथा राजनीति विज्ञान विभाग ने अभिलाषा परिवार का आभार व्यक्त करते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।