शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के माइक्रोबायोलॉजी विभाग मे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ के. एल. टांडेकर एवं विभागाध्यक्ष प्रो.सविता चन्द्रवंशी के कुशल मार्गदर्शन मे स्किल डेवलपमेंट ( मशरूम कल्टीवेशन) पर व्याख्यान दिया गया। कार्यक्रम की शुरुवात विभागाध्यक्ष के स्वागत उदबोधन से हुआ। उक्त व्याख्यान भिलाई महिला महाविद्यालय से विषय विशेषज्ञ के रूप मे आमंत्रित डॉ रंजना साहु द्वारा दिया गया।यह व्याख्यान विद्यार्थियों के लिए बहुत ही लाभदायक रहा। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष सविता चन्द्रवंशी, सहायक प्राध्यापक( स्ववित्तीय) श्वेता वर्मा, रागिनी सिन्हा, एवं BSc, MSc के विद्यार्थी शामिल थे।