राजनांदगांव, 21 फरवरी 2023: दिग्विजय महाविद्यालय के हिंदी विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। प्राचार्य डाॅ. के. एल. टाण्डेकर की अध्यक्षता में आयोजित इस गोष्ठी में हिंदी, भोजपुरी, अवधी, मराठी और छत्तीसगढ़ी भाषाओं के प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने अपनी मातृभाषा से संबंधित लोकगीत, मौसमी गीत तथा फागुनी गीतों की प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप मे आमंत्रित अंग्रेजी विभाग की प्राध्यापिका डाॅ. आराधना गोस्वामी ने मातृभाषा के महत्व पर रोचक व्याख्यान दिया। साथ ही आपने अपनी मातृभाषा बनारसी भोजपुरी में विवाह गीत और लोकगीत का सस्वर गायन किया। हिंदी विभागाध्यक्ष डाॅ. शंकर मुनि राय और प्राध्यापक डाॅ. बी. एन. जागृत ने क्रमशः भोजपुरी और छत्तीगढ़ी संस्कृति से जुड़ी रचनाओं का पाठ किया।
डाॅ. गायत्री साहू और डाॅ. स्वाती दूबे सहित एम. ए. हिंदी के लगभग 25 विद्यार्थियों ने छत्तीसगढ़ी लोकजीवन के विविध चित्रों को अपनी रचनाओं में प्रस्तुत किया।
डाॅ. नीलम तिवारी ने कार्यक्रम का संचालन और कौशिक लाल बिशी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।