दिनांक 22/09/2025 शासकीय दिग्विजय स्वशासी महाविद्यालयराजनांदगांव की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई को इस वर्ष राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई है। यह सम्मान महाविद्यालय की एनएसएस इकाई को सामाजिक सरोकारोंजनजागरूकता अभियानों तथा समाजसेवा की उत्कृष्ट गतिविधियों के लिए प्रदान किया जा रहा है। महाविद्यालय की एनएसएस इकाई ने विगत वर्षों में स्वच्छता अभियानपर्यावरण संरक्षणजल संरक्षणमतदाता जागरूकतास्वास्थ्य परीक्षण शिविररक्तदान शिविरवृक्षारोपणप्लास्टिक मुक्त अभियाननशा मुक्ति जागरूकता सहित अनेक महत्त्वपूर्ण कार्यों का सफल संचालन किया है। ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष शिविरों का आयोजन कर युवाओं को सेवाअनुशासन एवं सामाजिक उत्तरदायित्व से जोड़ने का कार्य लगातार किया जा रहा है।एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर संजय सप्तऋषि एवं प्रोफेसर करुणा रावटे एवं स्वयंसेवकों ने अपने अथक परिश्रम और समर्पण से महाविद्यालय को प्रदेश स्तर पर एक विशिष्ट पहचान दिलाई है। इस उपलब्धि से महाविद्यालय परिवारछात्र-छात्राओंपूर्व छात्रों एवं पूरे राजनांदगांव जिले को गौरव की अनुभूति हुई है।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुचित्रा गुप्ता  ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान हमारे एनएसएस स्वयंसेवकों की निस्वार्थ सेवा भावना और कठिन परिश्रम का परिणाम है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी विद्यार्थी समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ करते रहेंगे। राज्य स्तरीय यह सम्मान आगामी 24/09/2025 को माननीय मंत्री महोदय जीछ.ग. शासन उच्च शिक्षा विभाग के मुख्य आतिथ्य में दिनांक 24 सितम्बर, 2025 को पं. दीनदयाल उपाध्याय सभागारजी.ई. रोड रायपुर में आयोजित रासेयो स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह में पुरस्कार राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदाय किया जाना है।। इस उपलब्धि से महाविद्यालय की सामाजिक गतिविधियों को और अधिक प्रोत्साहन मिलेगा तथा युवा पीढ़ी सेवा और सद्भाव के मार्ग पर अग्रसर होगी !