आज दिनांक 20.9.2025 को शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजनांदगांव के समाज कार्य विभाग के द्वारा " पोषण पखवाड़ा माह" कार्यक्रम का आयोजन किया गया l उक्त कार्यक्रम प्राचार्य डॉ.सुचित्रा गुप्ता के निर्देशन में तथा समाज कार्य विभागाध्यक्ष श्रीमती ललिता साहू के मार्गदर्शन में किया गया । उक्त कार्यक्रम मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 02 बजरंगपुर नवागांव, जिला राजनांदगांव में किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत समाजकार्य विभाग के विद्यार्थियों एवं आंगनवाड़ी के बच्चों द्वारा सामूहिक रूप से रैली निकाली गई। जिसमे पोषण पखवाड़ा संबंधित विभिन्न नारे एवं स्लोगन लगाए गए। सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया । समाजकार्य विभागाध्यक्ष श्रीमती ललिता साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि "स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है । पोषण जीवन में शारीरिक विकास , कार्य क्षमता और ऊर्जा का आधार है। आंगनवाड़ी के द्वारा छोटे बच्चों व गर्भवती महिलाओं को संतुलित भोजन आहार के बारे में जानकारी प्रदान की जाती है। लोगों को संतुलित आहार व पोषण और स्वस्थ जीवन शैली के बारे में जागरूक करना "सुपोषित भारत सशक्त भारत"अभियान का मुख्य उद्देश्य है ।" आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने अपने उद्बोधन में शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के प्राध्यापकों व विद्यार्थियों द्वारा पोषण माह दिवस पर सराहनीय कार्यक्रम करने के लिए आभार व्यक्त किया। तथा भविष्य में ऐसे कार्यक्रम की अपेक्षा व्यक्ति की । बच्चों व महिलाओ को पासिंग बॉल सहित विभिन्न प्रकार के खेलकूद कराये गए । समाजकार्य विभाग के स्ववित्तीय प्राध्यापक सुश्री तारिणी साहू , श्रीमती शालिनी सोनी एवं समाज कार्य विभाग के सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे l