आज दिनांक 19.9.2025
शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजनांदगांव के समाज कार्य विभाग के द्वारा " साक्षरता दिवस एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम" का आयोजन किया गया l उक्त कार्यक्रम प्राचार्य श्रीमती डॉ.सुचित्रा गुप्ता के निर्देशन में तथा समाज कार्य विभागाध्यक्ष श्रीमती ललिता साहू के मार्गदर्शन में किया गया । उक्त कार्यक्रम शासकीय प्राथमिक शाला गठुला जिला राजनांदगांव में किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत समाज कार्य विभाग के विद्यार्थियों एवं स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक रूप से रैली निकाली गई। जिसमे साक्षरता दिवस संबंधित विभिन्न नारे एवं स्लोगन लगाए गए। कार्यक्रम में सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया ।शाला के प्रधान पाठक श्रीमती सुषमा ठाकुर ने साक्षरता दिवस के उपलक्षय में कहा कि " इस परिवर्तन के दौर पर हमें अनेकों नई-नई टेक्नोलॉजी व विभिन्न प्रकार के कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है , जिन कठिनाइयों का हम साक्षर होकर ही समझ सकते हैं तथा सही गलत का पहचान कर सकते हैं " यह कह कर बच्चों को जानकारी प्रदान की गई । समाज कार्य विभागाध्यक्ष श्रीमती ललिता साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि " आज के इस युग में कोई भी बच्चा निरीक्षर या अशिक्षित ना हो रहे इस हेतु सरकार ने निशुल्क शिक्षा एवं अनिवार्य शिक्षा का प्रावधान किया है एवं शिक्षा संबंधी विभिन्न महत्व कांक्षी योजनाएं लागू की है ,जिससे शत प्रतिशत बच्चे शिक्षा प्राप्त कर सकें । " तत्पश्चात शाला परिसर में साक्षरता दिवस के विषय पर पोस्टर मेकिंग एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें पोस्टर प्रतियोगिता में में प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय आए विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। प्रथम स्थान कुमारी हर्षित एवं द्वितीय स्थान मोनिका साहू एवं तृतीय तेजस्वी को पुरस्कार दिया गया। उक्त कार्यक्रम में शाला परिसर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। एवं विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रेरित किया गया । कार्यक्रम के अंत में आभार व्यक्त श्रीमती शालिनी सोनी द्वारा किया गया ।कार्यक्रम में स्कूल के प्रधान पाठक श्रीमती सुषमा ठाकुर, श्रीमती नीलिमा चंद्रिकापुरे सहायक शिक्षक एवं समाज कार्य विभाग के स्ववित्तीय प्राध्यापक सुश्री तारिणी साहू, श्रीमती शालिनी सोनी एवं समाज कार्य विभाग के सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे l