---------------------- एक दिवसीय कार्यशाला------------------

आज दिनांक 25.11.2024 कोशासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव में समाजशास्त्र ,समाज कार्य एवं मानवविज्ञान के संयुक्त तत्वाधान में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्तकार्यशाला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.किरण लता दामले के निर्देशन में तथा डॉ एके मांडवी (समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष), डॉ अंजली मोहन कोडोपी ( मानव विज्ञानविभागाध्यक्ष) एवं श्रीमती ललिता साहू (समाज कार्य विभागाध्यक्ष ) के मार्गदर्शनमें आयोजित किया गया। उक्त कार्यशाला भारतीय रिजर्व बैंक की डी ई ए फंड योजना केअंतर्गत " जमाकर्ता  शिक्षा एवंजागरूकता कार्यक्रम " विषय पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में श्री मुनीशशर्मा ( एलडीएम आरबीआई ),श्रीमती नजानीन अली ,श्री हितेश मिश्रा, श्री पी एलखैरवार, सुश्री संतोषी बघेल एवं श्री निमेष साहू आमंत्रित रहे। इस कार्यशाला केअंतर्गत विद्यार्थियों को बैंक से संबंधित डिजिटल भुगतान, बीमा ,निवेश के संबंधमें विस्तार से जानकारी दी गई तथा सुरक्षित डिजिटल बैंकिंग व्यवहार के संबंध मेंजानकारी दी गई। साथी विद्यार्थियों को ऑनलाइन फ्रॉड एवं धोखाधड़ी से कैसे बचा जाएइसके संबंध में विस्तार से समझाया गया  साथही ग्राहकों के अधिकारों के संबंध में  जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों द्वारा अपने शंकासमाधान एवं समस्याओं के संबंध में चर्चा की गई। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय केविद्यार्थी , डॉ ए के मांडवी , डॉ अंजलि मोहन कोडोपी, श्रीमती ललिता साहू, डॉप्रियंका लोहिया, सुश्री तारिणी साहू, श्रीमती चित्रांशा राठौर ,श्रीमती शालिनीसोनी उपस्थित रहे।