दिनांक 08/03/2025 को महिला दिवस के अवसर परमानव विज्ञान विभाग एवं समाज कार्य विभागके सयुक्त तत्वाधान में सभी कर्मचारी के लिएवित्तीय जागरूकता व बचत योजना का एक दिवसीय व्याख्यान रखा गया यह कार्यक्रमप्राचार्य सुचित्रा गुप्ता के निर्देशन एवं श्रीमति ललिता साहू व अंजली मोहनकोड़ोपी के कुशल मार्गदर्शन में जना बैंक की तरफ से महिला कर्मचारी को बचत एवमआर.बी.आई .के नई गॉइडलाइन के बारे में,बचत खाता का उपयोग ,बचत खाता में उच्च ब्याज दर ,सावधि जमा ब्याज दरकी जानकारी दी गयी ,जना बैंक के मैनेजर धनंजय सिंह,मनीष सोनी ,नर्गिश बानो,तोफिदखान के तरफ से दिग्विजय महाविद्यालय के महिला कर्मचारी को पौधा वितरण किया गया |