शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के. एल. टांडेकर एवं विभागाध्यक्ष प्रो. सविता चंद्रवंशी के मार्गदर्शन में माइक्रोबायोलॉजी विभाग द्वारा सेंट थॉमस कॉलेज , भिलाई के MOU के अंतर्गत अतिथि व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे विषय विशेषज्ञ के रूप डॉ उज्वला सूपे, सहायक प्राध्यापक, सेंट थॉमस कॉलेज,भिलाई उपस्थित हुए। कार्यक्रम की शुरुवात प्रो. सविता चन्द्रवंशी द्वारा विषय विशेषज्ञ के स्वागत उदबोधन के साथ विद्यार्थियों से परिचय करवाया। इसके पश्चात डॉ. उज्वला सूपे ने माइक्रोबायोलॉजी के स्नातक द्वितीय वर्ष एवं स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों को HPLC ”High performance liquid chromatography” के सिद्धांत एवं अनुप्रयोग के बारे में बताया। यह व्याख्यान विद्यार्थियों के लिए बहुत ही लाभदायक रहा। इस अवसर पर सहायक प्राध्यापक (स्ववित्तीय) श्वेता वर्मा,रागिनी सिन्हा उपस्थित थे।