वनस्पति शास्त्र विभाग में शिक्षक दिवस मनाया गया :

विगत वर्षो की तरह इस वर्ष भी वनस्पति शास्त्र विभाग, शा. दिग्विजय महाविद्यालय में 5 सितम्बर 2024 को प्राचार्य विभागाध्यक्ष डॉ. अनिता महिस्वर के निर्देशन में “शिक्षक दिवस” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि प्राचार्य डॉ. अंजना ठाकुर थी | यह कार्यक्रम एमएससी वनस्पति शास्त्र के विधार्थियो द्वारा मनाया गया | कार्यक्रम का संचालन एम एस सी अंतिम के विधार्थी प्रतिभा एवं उपासना द्वारा किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत में प्राचार्य महोदया एवं सभी स्टाफ द्वारा सरस्वती पूजा और डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन के तल्चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए । तत्पश्चात विद्यार्थियो द्वारा सभी शिक्षको का तिलक लगा कर,  पौधे देकर एवं एवं स्वयं द्वारा बनाया गई सुन्दर कविता गा कर स्वागत किया गया | प्राचार्य महोदया ने बताया की प्रतिवर्ष 5 सितंबर को पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में पूरे भारत वर्ष में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता हैं । उन्होंने संक्षिप्त में डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन का जीवन परिचय देते हुए, शिक्षकों के सम्मान और गुरु का हर किसी के जीवन एवं समाज में महत्व को बताया । इसके अलावा विधार्थियो को शिक्षा के सभी क्षेत्रों की जानकारी दी। 
विभागाध्यक्ष डॉ. अनिता महिस्वर ने जीवन में गुरु के महत्व को बताया । आगे बताया की सभी से शिक्षा ली जा सकती हैं, माता पिता एवं परिवार के सदस्य भी गुरु के रूप में होते हैं । डॉ. त्रिलोक कुमार ने एक छोटी कहानी बता कर विद्यार्थियो को शिक्षक का कार्य एवं जीवन में उसका क्या महत्व बताया | डॉ. किरण जैन ने भी कविता के माध्यम से गुरु का महत्व बताते हुए अपने विचार प्रस्तुत किया |  सभी प्राध्यापक गणो ने अपने अपने विचार प्रकट किए |
इस कार्यक्रम में सभी प्राध्यापक गण एवं पीजी के विधार्थियो ने अपने विचार साझा किये। एम एस सी के विधार्थी अतुल बोरकर, वर्षा, सुलेखा, रीना, युक्ति, हुमायरा, दीपिका, महिमा, डुमेश्वरी, डोमिन, जीविका, वैष्णवी, रेशमी,अदिति इस अवसर पर भाषण एवं कविता प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में विभाग के प्राध्यापक गण डॉ. त्रिलोक कुमार, डॉ. सोनल मिश्रा, डॉ. केशव राम आडिल एवं डॉ. किरण जैन उपस्थित थे।