वनस्पति शास्त्र विभाग में मनाया गया विधार्थी बुक बैंक योजना कार्यक्रम:


शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय वनस्पति शास्त्र विभाग में दिनांक 04 मई 2023 को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के. एल. टांडेकर के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में विद्यार्थी बुक बैंक योजना कार्यक्रम रखा गया ! इस योजना की शुरुवात पिछले वर्ष महाविद्यालय के वनस्पति शास्त्र विभाग द्वारा की गई हैं l इस योजना के  तहत एमएससी अंतिम सेमेस्टर के  विद्यार्थियो के द्वारा विभाग को संदर्भ बुक दिया जाता हैं l गतवर्ष के समान इस वर्ष भी एमएससी अंतिम सैमेस्टर के विद्यार्थी, भारती चुरेंद्र, छबीलाल यादव, डाकेश रावते, धनिता साहु, गीतांजली चतुर्वेदी, गीतूराम कंवर, हर्ष साहु, हेमलता बढ़ाई, कीर्ति रावते, मीरा यादव, नुसरत परवीन, पल्लवी बोगा, साधना, स्वाति सिन्हा, तिलेश्वरी वर्मा, उषा साहु, वेणु अमृत एवम योगमाया रावते, 18 विद्यार्थियो द्वारा 5 टैक्स्ट बुक लगभग ₹4000/ की विभाग के पुस्तकालय में प्रदान की गई l कार्यक्रम के प्रारंभ मे विभागाध्यक्ष डॉ. अनीता महेश्वर ने प्राचार्य  डॉ के एल टांडेकर का स्वागत पुष्प गुच्छ से किया गया।   कार्यकार्म के शुरुवात में डा त्रिलोक कुमार ने बुक बैंक योजना का लाभ एवम दूरगामी परिणाम को बताया, तथा भविष्य में ये योजना कैसे लाभकारी होगी ये बताया l प्राचार्य ने अपने आशीर्वचन में  इस योजना की सहराना की एवम् विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए, बुक बैंक योजना का लाभ एवम प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी आप कैसे करे उनकी जानकारी साझा की । कार्यक्रम का संचालन डॉ. त्रिलोक कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर विभाग के डॉ. सोनल मिश्रा, डॉ. केशव राम आडिल,  सहित एम.एस.सी. वनस्पति शास्त्र II एवं IV सेमेस्टर के लभभग 30 विद्यार्थीगण उपस्थित रहे एवं योजना कि जानकारी ली।