दिनांक 28/07/2023 को दिग्विजय महाविद्यालय के वनस्पति शास्त्र विभाग के सहयोग से प्राचार्य डाॅ. के. एल. टाडेकर सर के मार्गदर्शन में महाविधालय प्रांगण में माननीय कुलपति डॉ. अरुणा पलटा, एवं छात्र कल्याण हेडडॉ. प्रशांत श्रीवास्तव, हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग द्वारा वृक्षा रोपण का कार्य किया गया। माननीय कुलपति महोदया द्वारा वृक्षा रोपण के कार्यक्रम की सहारना की और महाविद्यालय को हरा भरा बना कि रखने एवम वृक्षा रोपण के महत्त्व पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में वनस्पति शास्त्र के विभागाध्याक्ष डा. अनिता महेश्वर, सहायक प्रध्यापक डॉ. त्रिलोक कुमार, डा. सोनल मिश्रा, डा. केशव राम आडिल, डा. किरण जैन, मोहित साहू सर, एवम एमएससी बॉटनी पूर्व व अंतिम के विधार्थी उपस्थित थे।