शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में प्राचार्य डॉक्टर सुचित्रा गुप्ता के मार्गदर्शन में महिला प्रकोष्ठ के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला मड़ई का आयोजन किया गया । प्राचार्य डाॅ सुचित्रा गुप्ता ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करने हेतु मड़ई में छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए व्यंजनो तथा क्राफ्ट की खरीदारी की । इस महिला मड़ई में छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न व्यंजनों तथा क्राफ्ट से संबंधित कुल 19 स्टॉल लगाए गए । विद्यार्थियों के द्वारा गुपचुप, सैंडविच, मुॅगौड़ी, शरबत, बर्फ गोला, इत्यादि के स्टाल लगाए गए । इस अवसर पर छात्र-छात्राओं में बहुत उत्साह देखा गया । महिला मड़ई का मार्गदर्शन महिला प्रकोष्ठ के संयोजिका डाॅ मीना प्रसाद एवं सदस्यों  डाॅ आराधना गोस्वामी, डाॅ प्रियंका सिंह, डॉ स्वयं सिद्ध झा, डाॅ किरण जैन,  श्रीमती रोहिणी समरित के द्वारा किया गया । इस मड़ई में 22480/- रुपए का लाभ विद्यार्थियों ने प्राप्त किया । महिला मडई में विद्यार्थियों के मध्य प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया । क्राफ्ट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनन्या स्वर्णकार , द्वितीय स्थान रागिनी देवांगन तथा तृतीय स्थान तृप्ति बार्ले के द्वारा प्राप्त किया गया । व्यंजन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लोकेश सोनकर समूह, द्वितीय स्थान प्रतिभा तथा समूह एवं तृतीय स्थान गीतांजलि समूह तथा खिलेंद्र साहू समूह द्वारा प्राप्त किया गया ।