शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.सुचित्रा गुप्ताके कुशल निर्देशन एवं संयोजक डॉ.सोनल मिश्रा के मार्गदर्शन में पीएम उषा के अंतर्गत वनस्पति विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वाधान में रिसर्च मेथोडोलॉजी विषय पर सात दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ l इस सात दिवसीय कार्यशाला के सातवे दिन मुख्य वक्ता के रूप में पंडित रविशंकर शुक्लाविश्वविद्यालय रायपुर के बायोटेक्नोलोजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.केशवकांत साहू उपस्थित रहे l कार्यशाला के प्रारम्भ मे मुख्य वक्ता डॉ.केशवकांत साहू, वनस्पति शास्त्र के विभागाध्यक्षडॉ. अनिता महिस्वर, संयोजक डॉ. सोनल मिश्रा द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीपप्रज्वलित कर शुभ आरंभ किया गयाl इसके पश्चात डॉ.अनिता महिस्वर एवं संयोजक डॉ.सोनल मिश्रा ने इस अवसर पर उपस्थित मुख्य वक्ता डॉ.केशवकांत साहू का पुष्पगुच्छ से स्वागत कियाl मुख्य वक्ता डॉ.केशवकांत साहू ने क्रोमटोग्राफी टेक्नोलॉजी के बारे मे विस्तृत रूप से जानकारी दी गई l क्रोमेटोग्राफी की उपयोगिता व विशेषता, उनके अनुप्रयोगों के बारे मे विस्तृत जानकारी दीlइस सात दिवसीय कार्यशालाके पंजीकृत छात्रायों की वस्तुनिष्ठप्रश्न आधारित परीक्षा ली गयी lजिसका परिणाम कार्यक्रम के अंत मे दियागयाl मुख्यवक्ताडॉ.केशवकांतसाहूके करकमलों से इस कार्यशाला के प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्राओं को पुरष्कृत किया गयाएवं इस कार्यशालामें पंजीकृत सभी छात्राओं को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया lइसकेपश्चात्डॉ.केशवकांतसाहूकोस्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति प्रमाणपत्रप्रदान कर सम्मानित किया गया lइसकार्यशालामेंशासकीय कमलादेवी राठी महिलामहाविद्यालय के छात्राओं ने भी सहभागिता दी थी l इस कार्यक्रम में डॉ. त्रिलोक कुमार,डॉकिरणजैन, मोहितसाहू, विजयकुमारवर्मा,आकांक्षारामटेके, डॉवीरेंद्रकुमारसाहूसहितबड़ीसंख्यामेंशोधार्थीएवंऍमएससीकेविद्यार्थीउपस्थितथे l कार्यशालाकासफल संचालनएवं आभार प्रदर्शन सुश्री प्रगतिनोंहारेद्वाराकियागयाl