शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में महिलाओं के विधिक अधिकार एवं जागरूकता विषय पर आयोजित पांच दिवसीय कार्यशाला के समापन सत्र में शासकीय घनश्याम सिंह गुप्ता पीजी कॉलेज बालोद से पधारो डॉ स्वाति वैष्णव सहायक अध्यापक विधि विभाग ने उपभोक्ता जागरूकता एवं अधिनियम पर व्याख्यान दिया । अतिथि वक्त ने छात्राओं को उपभोक्ता के अधिकार क्या है ,इन्हें कैसे प्रयोग किया जा सकता है ,उपभोक्ता अधिकारों के संरक्षण के लिए कौन-कौन से कानून बनाए गए हैं एवं सजा के क्या-क्या प्रावधान है इन सभी महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ के एल दामले ने अपने आशीर्वचन में कहा कि यह पांच दिवसीय कार्यशाला समस्त छात्राओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि उन्हें इन पांच दिनों में अलग-अलग विद्वानों के व्याख्यान को सुनने का मौका मिला एवं उन्हें अपने कानूनी एवं मौलिक अधिकारों के बारे में भी जानकारी प्राप्त हुई इस कार्यशाला के माध्यम से निश्चित रूप से छात्राएं अपने अधिकारों के प्रति सचेत होगी। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागी छात्राओं से पांच दिवसीय व्याख्यान के विषय पर आधारित प्रश्न पूछे गए जिसमें छात्राओं ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया । कार्यक्रम का संचालन डॉ दिव्या देशपांडे एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ नीलम तिवारी ने किया। डॉ आराधना गोस्वामी ने कार्यशाला के प्रतिवेदन को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में आंतरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ की संयोजक डॉ अनीता साहा,डॉ प्रियंका सिंह डॉ स्वयंसिद्ध झा डॉ किरण जैन ,रोहिणी समीरथ एवं बड़ी संख्या में कमला देवी कॉलेज शिवनाथ साइंस कॉलेज एवं दिग्विजय कॉलेज की छात्राएं उपस्थित रही।