*डॉ शबनम खान एवं श्री शंकर सिंह को महाविद्यालय परिवार के द्वारा अश्रुपूर्ण विदाई*

दिनांक की 31-01-2025 को शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजनांदगांव, छत्तीसगढ़ में कार्यरत वरिष्ठ प्राध्यापक एवं पदोन्नत प्राचार्य डॉ शबनम खान (गणित) एवं श्री शंकर सिंह (भृत्य) के विदाई समारोह का आयोजन किया गया।समारोह के प्रारंभ में सर्वप्रथम संस्था की प्राचार्या डॉ. सुचित्रा गुप्ता ने पुष्प कगुच्छ देकर डॉ. शबनम खान मैडम एवं श्री शंकर सिंह ठाकुर का स्वागत किया। मंच का संचालन करते हुए डॉक्टर शैलेंद्र सिंह जी ने डॉक्टर खान के साथ अपने लंबे अनुभव का साझा करते हुए बताया कि वे सरल और सहज स्वभाव के लिए जानी जाती है। उन्होंने अपने जीवन के 40 वर्ष इस महाविद्यालय को दिया और गणित के क्षेत्र में उन्होंने शोध कार्य में भी बेहतर कार्य किया। उन्होंने स्वशासी परीक्षा नियंत्रक के रूप में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। महाविद्यालय को उनकी कमी हमेशा खलेगी । श्री शंकर सिंह ठाकुर जी ने भी अपने कार्यकाल का अधिकांश समय दिग्विजय महाविद्यालय में बिताया एवं उन्होंने भी अपने कर्तव्यपरायणता से महाविद्यालय में एक अलग छाप छोड़ी है। तत्पश्चात गणित विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. के के देवांगन जी ने डॉक्टर खान के साथ अपने अनुभव को साझा किया। प्राचार्य महोदया ने अपने उद्बोधन में बताया कि डॉ. खान जैसे अनुभवी प्राध्यापकों का जाना महाविद्यालय के लिए एक अपूरणीय क्षति है। हम सौभाग्यशाली थे कि हमें उनके अनुभव का लाभ मिला। उक्त विदाई समारोह में डॉ. शबनम खान एवं श्री शंकर ठाकुर के परिवार के सभी सदस्य एवं महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक सहायक प्राध्यापक एवं कर्मचारी सम्मिलित रहे। समारोह के अंत में महाविद्यालय परिवार की तरफ से डॉ. खान एवं श्री शंकर सिंह ठाकुर को स्मृति चिन्ह एवं भेंट देकर सम्मानित किया गया।