---------शिक्षक अभिभावक बैठक ----------
दिनांक 3/02/2024 को शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजनांदगांव के समाज कार्य विभाग में "शिक्षक अभिभावक बैठक " का आयोजनकिया गया।उक्त आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ के एल टांडेकर के निर्देशन तथा समाज कार्य विभाग के विभाग अध्यक्ष श्रीमतीललिता साहू के मार्गदर्शन में किया गया। प्राचार्य महोदय द्वारा अभिभावकों कोसंबोधित करते हुए कहा कि " शिक्षकअभिभावक बैठक एक ऐसा मंच है जहां विद्यार्थियों के संबंध में विस्तार से चर्चा कीजाती है। विद्यार्थियों के संपूर्ण विकास हेतु शिक्षकों एवं अभिभावकों के मध्यसहयोग एवं निरंतर संवाद आवश्यक है।
समाज कार्यविभाग अध्यक्ष श्रीमती ललिता साहू ने अपनेउद्बोधन में कहा कि " इस बैठक के द्वारा अभिभावक विद्यार्थियों के बारे मेंशिक्षकों के माध्यम से जानने का प्रयास करते हैं , साथ ही शिक्षक अभिभावकोंके माध्यम से विद्यार्थियों की समस्याओं को जानने का प्रयास करते हैं । बैठक मेंउपस्थित सभी अभिभावकों ने अपने विचार रखें ।महाविद्यालय तथा विभाग में उपलब्धसुविधाओं के संबंध में प्रसन्नता व्यक्त की तथा कुछ अभिभावकों ने अपने बच्चों की कुछ समस्याओं से अवगत भी कराया । इसके संबंधमें विभाग अध्यक्ष द्वारा इसके निराकरण हेतु आश्वस्त किया गया। कार्यक्रम के अंतमें धन्यवाद ज्ञापन समाज कार्य विभाग की अतिथि प्राध्यापक सुश्री तारिणी साहू के द्वारा किया गया।कार्यक्रम मेंसमाज कार्य विभाग अध्यक्ष श्रीमती ललिता साहू, समाजशास्त्र विभाग अध्यक्ष डॉ ए के मंडावी तथा अन्य प्राध्यापक गण डॉ प्रियंका लोहिया, श्रीमतीचित्रांशा राठौर ,सुश्री तारिणी साहू एवं श्रीमती शालिनी सोनीउपस्थित रहे।