शासकीय दिग्विजयस्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के भौतिक शास्त्र विभाग के स्नातकोत्तर केविद्यार्थियों ने विज्ञान केंद्र रायपुर का भ्रमण किया महाविद्यालय के प्राचार्य डां. के.एल. टांडेकर केमार्गदर्शन व संरक्षण एवं भौतिक शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डां. पी. बी. टांकके नेतृत्व में 32 विद्यार्थियों एवं विभाग के 5 सहायक प्राध्यापको के द्वारा 15/03/2023को विज्ञान केंद्र रायपुर का भ्रमण किया गया | भौतिक शास्त्र विभाग के विद्यार्थियों ने विज्ञान केंद्र में विज्ञान के विभिन्नप्रयोगो को प्रत्यक्ष रूप से देखा जिन्हें आज तक वे थ्योरी के फॉर्म में पढ़ते आयेहै, साथ ही कई नए सिधांत सिखने को मिला, विज्ञान के उन नये प्रयोगों ने उनमेविज्ञान के प्रति रुची को और बढ़ा दिया विद्यार्थियों ने इस शैक्षणिक भ्रमण कोअत्यंत लाभप्रद बताया | इस भ्रमण को सफल बनाने में भौतिक शास्त्र विभाग कीविभागाध्यक्ष डॉ. पी.बी. टांक ,सहायक प्राध्यापक लेखा प्रसाद उर्वशा , नंदनी , हेमंत साहू, मुक्तिवर्मा का महत्वपूर्ण भूमिका रही |