आज दिनांक 15/12/2022 को शासकीयदिग्विजय महाविद्यालय के भौतिक शास्त्र विभाग मे राष्ट्रीय उर्जा संरक्षण दिवसमनाया गया, जिसमे भौतिकशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डां.पी. बी. टाँक के द्वारा उर्जा संरक्षण परव्याख्यान दिया गया और बताया की किस तरहवैश्वीकरण के दौर मे उर्जा की क्षति होरही है जिसका संरक्षण करना हमारा दायित्व है तत्पश्चात सहायक प्राध्यापक एल. पी. उर्वशा के द्वारा व्याख्यान मे उर्जा संरक्षण के दो प्रकार को स्पष्ट किया गया जिसमे उन्होने बताया कि उर्जा के एक रुप को हमारे उपयोगी उर्जा रुप मे रूपांतरित किया जा सकता है जिसकी भविष्य मे शोध के क्षेत्र मे अपार सम्भावना है ये युवा वर्ग पर जिम्मेदारी है साथ ही हम उर्जा का दुरुपयोग ना करे ये हमारा दायित्व है । तत्पश्चातउर्जा संरक्षण के जागरुकता हेतु प्रश्नोतरी प्रतियोगीता एवं भाषण प्रतियोगीता का आयोजन किया एवं पुरुस्कार वितरण किया गया । इस अवसर पर भौतिकशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष, डां. पी. बी. टांक, सहायक प्राध्यापक एल. पी. उर्वशा एवं सभी अतिथि व्याख्याता एवं बी.एस.सी. प्रथम ,बी.एस. सी.द्वितीय एवं बी. एस. सी. तृतीय वर्ष के लगभग 180 छात्र- छात्राएँउपस्थित थे ।