आज दिनांक 31/10/2022 को शासकीय दिग्विजयस्व.स्ना. महाविद्यालय राजनांदगांव के भौतिक शास्त्र विभाग में प्राचार्य डां. के.एल. टाण्डेकर के दिशा- निर्देश व विभागाध्यक्ष डॉ. पी.बी. टांक के नेतृत्व में अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसमेकार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. अभिषेक कुमार मिश्रा, सहायक प्राध्यापक, शासकीय वि.या.ता.स्वशासी स्ना. महाविद्यालय दुर्ग थे | डॉ. अभिषेक कुमार मिश्रा द्वारा " Canonical Transformation and Magnetic Properties ofMaterial " पर व्याख्यान दिया गया , जिसमे उन्होंने canonical transformation के अंतर्गत generalized coordinates, Generatingfunction poisson bracket और Hamiltonian टॉपिक को समझाया गया और Magnetic Properties of Material टॉपिक पर चर्चाकिया गया और साथ ही इन टॉपिक से सम्बंधितनेट एग्जाम के प्रश्नों पर बल दिया | इस अवसर पर भौतिक शास्त्र विभाग कीविभागाध्यक्ष, डां. पी.बी. टांक, सहायक प्राध्यापक डां. एस. के. पटेल, एल. पी. उर्वशा , सभी अतिथि व्याख्याता एवं स्नातकोत्तर भौतिक के लगभग 50छात्र- छात्राएँ उपस्थित थे |