आज दिनांक 17/10/2022 को शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के भौतिकशास्त्र विभाग विभाग मेंविभागाध्यक्ष डां. पी बी टाँक केमार्गदर्शन मे अन्तर्विभागीय व्याख्यान का आयोजन किया गया | जिसमें मुख्य वक्ता के रूप मे डां प्रियंका सिंग , सहायक प्राध्यापक, रसायनशास्त्र शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव के द्वारा "spectroscopy" पर व्याख्यानदिया गया | इसके अंतर्गत उनके द्वारा परमाणु के अन्दरइलेक्ट्रान का स्पिन एवं कोणीय संवेग के पदों में इलेक्ट्रॉनिक विन्यास को समझायाएवं हाइपर फाइन संरचना को समझाया गया | तथा हुन्ड्स नियम को विस्तार से समझाया गयाजिससे विद्यार्थी को स्पेक्ट्रोस्कोपिक टर्म्स निकालने में आसानी हुई जिसको नेटपरीक्षा से रिलेट करके बताया गया | इस अवसर पर महाविद्यालय के भौतिक शास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष, डां. पी.बी. टांक, सहायक प्राध्यापकडां. एस. के. पटेल, एल. पी. उर्वशास्नातकोत्तर भौतिक के लगभग 50 छात्र -छात्राएँ उपस्थित थे |