आज दिनांक 15/10/2022 को शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के भौतिकशास्त्र विभाग एवम बायोटेक्नोलॉजी केसंयुक्त तत्वाधान में भारत रत्न एवम पूर्व राष्ट्रपति डां. ए. पी. जे. अब्दुल कलामके 91 वें जन्म दिन को विश्व विद्यार्थी दिवस के रूपमनाया गया जिस पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया जो कि संस्था के प्राचार्य डां. के. एल. टाण्डेकर के दिशा- निर्देश में हुआ , जिसमें मुख्यवक्ता के रूप में सी.एस. रॉबिंसन, प्रोफेसर, बी.आई. टी.दुर्ग के द्वारा डां. ए. पी. जे. अब्दुलकलाम के वैज्ञानिक के साथ साथ राष्ट्रपति के रूप में उनकी उपलब्धि एवम किसतरह देश को शस्त्र के क्षेत्र मेंशक्तिशाली देश के रूप में खड़े किए साथ ही उनकी सकारात्मक बुद्धिमता परव्याख्यान दिया गया ! इस अवसर परमहाविद्यालय के प्राचार्य डां. के.एल. टाण्डेकर, भौतिक शास्त्रविभाग की विभागाध्यक्ष, डां. पी. बी. टांक, बायोटेक्नोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डां. प्रमोद महिष , सहायक प्राध्यापकडां. एस. के. पटेल, एल. पी. उर्वशा, एवम समस्तप्राध्यापक एवं स्नातकोत्तर भौतिकशास्त्र , बायोटेक्नोलॉजी एवं बी.एस.सी. के सभी छात्र- छात्राएँ उपस्थितथे |