आज दिनांक 29/09/2022 को शासकीय दिग्विजयस्व.स्ना. महाविद्यालय राजनांदगांव के भौतिक शास्त्र विभाग में प्राचार्य डां. के.एल. टाण्डेकर के दिशा- निर्देश व विभागाध्यक्ष डॉ. पी.बी. टांक के नेतृत्व में अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसमेप्राचार्य महोदय के द्वारा वास्तविक स्किल डेवेलपमेंट के होता है किस तरह का होनाचाहिये और क्यों जरुरी है इस पर विस्तार से चर्चा किये | कार्यक्रम के मुख्य वक्ताके रूप में श्री शिवेन्द्र नगपूरे, सहायक प्राध्यापक, शासकीय शिवनाथविज्ञान महाविद्यालय राजनांदगांव थे ! श्री शिवेन्द्र नगपूरे द्वारा " स्किल डेवलपमेंट " पर व्याख्यानदिया गया , जिसमे उन्होंने नेट, सेट परीक्षा के तैयारी संबंधित स्किल पर चर्चा किया और किस तरह की स्किल डेवेलपकरनी चाहिए प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए इस पर बल दिया | इस अवसर पर महाविद्यालय केप्राचार्य डां. के.एल. टाण्डेकर, भौतिक शास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष, डां. पी.बी. टांक, सहायक प्राध्यापक डां. एस. के. पटेल, एल. पी. उर्वशा , सभी अतिथि व्याख्याता एवं स्नातकोत्तर भौतिक के सभी छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे !