आज दिनांक 12/12/2022 को शासकीयदिग्विजय महाविद्यालय के भौतिक शास्त्र विभाग में IIT JAM पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया जो किप्राचार्य डां. के. एल. टाण्डेकर के दिशा- निर्देश एवं विभागाध्यक्ष डॉ. पी.बी. टाँक केमार्गदर्शन मे " स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम" के तहत किया गया ! प्राचार्य के आशीष वचन के पश्चात विभागाध्यक्ष डॉ. पी.बी.टांक केद्वारा जानकारी दी गई की इस विभाग से अनेको विद्यार्थियों का चयन ऐसे क्षेत्रो मेंहुआ है | कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में डा.रामाधीन साहू, सहायक प्राध्यापक शासकीयस्नातकोतर महाविद्यालय बालोद उपस्थित हुए| जिनके द्वारा " IIT JAM( Physics) एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी " पर व्याख्यानके तहत JAM के पाठ्यक्रम, तैयारी की रणनीति,अध्ययन सामग्रीआदि विषयो पर जानकारी दिया गया ,जिसमे बी.एस. सी.के विद्यार्थियों ने IITJAM से संबंधित अपने सभी समस्याओं का समाधान किया | इस अवसर पर महाविद्यालय केप्राचार्य डां. के.एल. टाण्डेकर, भौतिक शास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष, डां. पी. बी. टांक, सहायक प्राध्यापकडां. एस. के. पटेल, श्री एल. पी. उर्वशा, सभी अतिथिव्याख्याता एवं बी.एस.सी. के सभी छात्र- छात्राएँ उपस्थित थे !