आज दिनांक 05/09/2023 को शास. दिग्विजय स्वशासीस्नातकोत्तर महाविद्यालय राजनांदगाँव के भौतिक शास्त्र विभाग मे शिक्षक दिवस काआयोजन किया गया | कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के उर्जावान प्राचार्य डॉ. के.एल.तांडेकर व विभाग के विभागाध्यक्षव सहायक प्राध्यापक द्वारा माता सरस्वती की पूजा अर्चना से हुआ तत्पश्चातप्राचार्य डॉ. के.एल.तांडेकर के द्वारा शिक्षक दिवस परउद्बोधन प्रस्तुत किया गया जिसमे उन्होंने शिक्षा पर शिक्षक के महत्व पर प्रकाशडाला ,जिसमे उन्होंने राजनीतिज्ञों का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए गुरु की महत्ता कोस्पस्ट किया , साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षको के द्वारा दी गई शिक्षा के विरुद्ध जाकर विद्यार्थियों का गलतकृत्य शिक्षक का अपमान है इसीलिए विद्यार्थियों को अनुशासित होना चाहिए तत्पश्चातविभागाध्यक्ष डॉ. पी. बी. टांक के द्वारा उद्बोधन प्रस्तुत किया गया जिसमेउन्होंने गुरुओ के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि बिना गुरु केबिना यह संसार आज कितना पिछड़ा हुआ होता एवं जीवन के कुछ अनुभवों को साझा किया तत्पश्चातविभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. सुरेश कुमार एवं लेखा प्रसाद उर्वशा के द्वारा विद्यार्थियों को आशीष वचन प्रदान कियागया | संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन एम.एस.सी.(भौतिक शास्त्र ) के विद्यार्थियों केद्वारा किया गया |