शिक्षकदिवस
आजदिनांक 05/0 9 /2023 को समाज कार्य विभाग के विद्यार्थियोंद्वारा शिक्षक दिवस का आयोजन किया गयाl कार्यक्रमकेमुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्य डॉक्टर के. एल . टांडेकर उपस्थित रहे l कार्यक्रमका आरंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करके किया गया व तत्पश्चात सरस्वती वंदना की गई l दीप प्रज्वलन प्राचार्य महोदय समाज कार्य विभागअध्यक्ष श्रीमती ललिता साहू व समाजशास्त्र विभाग अध्यक्ष डॉक्टर ए. के. मांडवी द्वारा किया गया l
विद्यार्थियों द्वारा प्राचार्यमहोदय व विभागाध्यक्ष डॉक्टर ए . के . मांडवी व विभागाध्यक्षश्रीमती ललिता साहू व समस्त अतिथि प्राध्यापकोंका पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया l मंच संचालन समाजकार्य प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थी ओमेंद्र कुमार द्वारा किया गयाl ओमेंद्रने अपने वक्तव्य में कहा कि शिक्षक दिवस न केवल विद्यार्थी जीवन में अपितु संपूर्णजीवन में विशेष महत्व होता है lशिक्षक दिवस उन गुरुओं के प्रति श्रद्धा व सम्मान प्रकटकरने का अवसर है जो हमारे जीवन के ज्ञानवान व प्रकाशवान बनाते हैंl ज्ञातव्य है कि शिक्षक दिवस डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णनके जन्म के शुअवसर पर प्रतिवर्ष मनाया जाता है l
समाज कार्य विभागाध्यक्ष श्रीमती ललितासाहू ने अपने उद्बोधन में कहा की शिक्षक दिवस विद्यार्थियों व शिक्षकों का दिवस हैl गुरु का जीवन में माता-पिता के बाद सबसे अहम स्थानहोता है l गुरु हमारे जीवन के अंधेरे से मुक्त कर प्रकाशवान वह व ऊर्जावान बनाते हैंl हमारे भीतर की शक्ति को एक सकारात्मक दिशा प्रदानकरने में सहायक होते हैं
समाज कार्य अतिथि प्राध्यापक श्रीमती शालिनीसोनी ने विद्यार्थियों को नियमित कक्षा में आने हेतु आह्ववान किया l उन्होंने कहा कि विद्यार्थी गुरु से नियमितज्ञान प्राप्त करें सभी शिक्षक दिवस का औचित्यसार्थक होगा l
कार्यक्रम के समापन में आभार प्रदर्शनविद्यार्थी अमित चौबे द्वारा किया गया l अतिथिप्राध्यापक सुश्री तारणी साहू ने सभी विद्यार्थियों को कार्यक्रम के सफल संचालन हेतुधन्यवाद दिया व उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी lकार्यक्रम में समाजशास्त्र से डॉक्टर ए. के मांडवी ,डॉक्टर प्रियंका लोहिया श्रीमती चित्रांशा राठौर उपस्थिति रही l