समूह परिचर्चा
आज दिनांक 04 /09/2023 को समाज कार्य विभाग द्वारा समूह परीचर्चा का आयोजन किया गयाl समाज कार्य विभाग की विभाग अध्यक्ष श्रीमती ललिता साहू के आदेशानुसार इस आयोजन में समस्त समाज कार्य के छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुएl इसमें समाज कार्य के प्रथम और तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थि उपस्थित रहे l समूह परिचर्चा हेतु समाज कार्य के सभी विद्यार्थियों को विषय से संबंधित टॉपिक दिया गया हैl
विषय इस प्रकार है -
1. जनसंख्या वृद्धि के कारण
2. पर्यावरण संरक्षण
3. सामाजिक कार्यकर्ता की भूमिका
4. कानूनी अधिकार
5. नागरिक अधिकार
इन टॉपिक पर समाज कार्य विभाग के प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने समूह परिचर्चा की और इस समूह पर परिचर्चा के दौरान विद्यार्थियों ने अपने टॉपिक से संबंधित एक दूसरे से प्रश्न भी किए गए एवं उन प्रश्नों के उत्तर पर चर्चा भी की गईl प्रथम सेमेस्टर की विद्यार्थी झगर ने पर्यावरण संरक्षण पर , दीपक साहू ने जनसंख्या वृद्धि पर , नीरज अग्रवाल ने पर्यावरण संरक्षण पर , केशव कुमार ने पर्यावरण संरक्षण पर , विनोद ने सामाजिक कार्यकर्ता की भूमिका तथा ओमेंद्र श्याम खोब्रागड़े ने जनसंख्या वृद्धि पर तथा तृतीय सेमेस्टर के प्रतिक बेलेकर ने नागरिक अधिकार पर , आंचल सोनी ने नागरिक अधिकार पर , पूजा देशमुख ने कानूनी अधिकार पर , गुलशन कुमार पटेल ने नागरिक अधिकार पर , तोरण पटेल ने कानूनी अधिकार , लूणकरण लोधी ने पर्यावरण संरक्षण पर तथा आमोस कुर्रे ने जनसंख्या वृद्धि पर व अमित चौबे ने कानूनी अधिकार पर परिचर्चा की जिसमें विशेष रूप मे परिचर्चा के दौरान विद्यार्थियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए गएl जिसमें विद्यार्थियों द्वारा उस विषय के बारे में शंका समाधान समाज कार्य के प्राध्यापको द्वारा किया गया l
दिनांक 05 /09 /2023 को शेष विद्यार्थियों का समूह परिचर्चा का आयोजन कराया गया है lजिसमें प्रथम सेमेस्टर के खिलेंद्र साहू ने पर्यावरण संरक्षण पर, स्वप्निल गजभिए जनसंख्या वृद्धि पर, होमेश साहू ने पर्यावरण संरक्षण पर तथा उमेश कुमार साहू ने पर्यावरण संरक्षण पर व भावेश कुमार ने कानूनी अधिकार पर परिचर्चा की गईl
इस समूह परिचर्चा में समाज कार्य विभाग के प्राध्यापक श्रीमती शालिनी सोनी और सुश्री तारणी साहू व समाज कार्य के सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे l इस प्रकार से समाज कार्य विभाग द्वारा आयोजित समूह परिचर्चा का कार्यक्रम संपन्न हुआ l