शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजनांदगांव के प्राचार्य डॉक्टर के एल टांडेकर के मार्गदर्शन एवं विभागाध्यक्ष डॉ अनीता शंकर के कुशल नेतृत्व में अंग्रेजी विभाग द्वारा इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ का एमओयू के तहत शैक्षणिक भ्रमण किया गया। विभाग के स्नातकोत्तर के समस्त छात्र-छात्राएं तथा समस्त प्राध्यापक इस शैक्षणिक भ्रमण में शामिल हुए।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर आईडी तिवारी जी एवं पीआरओ श्री विनोद डोंगरे जी ने अपने मार्गदर्शन में विभिन्न विभागों जैसे फोक विभाग, संगीत विभाग, हैंडीक्राफ्ट विभाग, मूर्तिकला विभाग, अंग्रेजी विभाग, हिंदी विभाग, संस्कृत विभाग, दरबार हॉल, म्यूजियम के साथ-साथ लाइब्रेरी का भी विजिट कराया।
विद्यार्थियों ने विभिन्न वाद्य यंत्रों, छत्तीसगढ़ के विभिन्न श्रृंगार, विभिन्न नृत्य विधाओं, संगीत विधाओं, ओडिशा की चित्रकला, मॉडर्न चित्रकारी, पत्थरों तथा लकड़ियों पर की जाने वाली मूर्तियों की बारीकियों को समझा। उसके पश्चात वे थिएटर विभाग गए। वहां उनके लिए इडीपस प्ले के एक सीन का थिएटर विभाग के विद्यार्थियों द्वारा मंचन किया गया। विद्यार्थियों ने इस प्ले के माध्यम से थिएटर की बारीकियों को बड़े नजदीक से देखा व समझा।
तत्पश्चात विद्यार्थी लाइब्रेरी गए और वहां उन्होंने दुर्लभ पुस्तकें देखी जिनमें समस्त धर्म ग्रंथ, महान विभूतियों की जीवनियां,इनसाइक्लोपीडिया आदि शामिल हैं। विद्यार्थियों ने वहां के मीडिया सेंटर में भी विजिट किया जहां उन्होंने ग्रामोफोन बजते हुए पहली बार देखा। विश्वविद्यालय के रेस्ट हाउस में भोजन के पश्चात विद्यार्थी शिक्षकों समेत विश्वविद्यालय की यादें अपने दिलों में संजोए अपने महाविद्यालय वापस आ गए।