विस्तार गतिविधि
डेंगूव मलेरिया उन्मूलन जागरूकता व स्वच्छता हेतु जागरूकता रैली
स्थान- ग्राम बोरी
दिनांक -24 /08 /2023
जिला - राजनादगांव
आज दिनांक24/ 0 8/ 2023 को शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजनादगांव के समाज कार्य विभाग द्वारा विस्तार गतिविधि केअंतर्गत स्वच्छता जागरूकता का आयोजन ग्रामबोरी में किया गया lउक्त कार्यक्रम प्राचार्य डॉक्टर के .एल .टांडेकर के निर्देशन मेंव समाज कार्य विभाग अध्यक्ष श्रीमती ललितासाहू के मार्गदर्शन में आयोजित किया गयाl डेंगू मलेरिया से संबंधित जन जागरूकता कार्यक्रमकिया गया जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बोरी से ग्राम बोरी की ओर जागरूकता रैलीनिकाली गईl गांव के स्कूल व ग्राम पंचायत से लेकर पूरे गांव में जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें समाजकार्य व समाजशास्त्र के विद्यार्थियों द्वारा जागरूकता के लिएस्लोगन बोला गया जिसमें स्कूल के 10वीं 11 th 12वीं के विद्यार्थियों के साथ मिलकररैली निकाली गईl जिसमें बच्चों ने स्लोगन में "अबकी बार डेंगू मलेरिया पर प्रहार","हम सब ने यह ठाना है डेंगू मुक्त शहरबनाना है", "दूर होगी डेंगू बीमारी जब हम सबकी की होगी भागीदारी" ,ऐसे स्लोगन का प्रयोग करकेविद्यार्थियों द्वारा पूरे ग्राम में ग्रामीणों को जागरूककरने के लिए जागरूकता रैली निकाली गईl गांव के बाजार चौक में डेंगू मलेरिया पर नुक्कड़किया गया lजिसमें विद्यार्थियों ने डेंगू कैसे फैलता है और डेंगू से बचने के उपायोके बारे में अपने नुक्कड़ के माध्यम से बताया और यह भी बताया कि डेंगू के मरीज की समयपर उपचार न मिलने पर उसकी मृत्यु भी हो सकती हैl इसलिए अपने आसपास साफ सफाई रखें ,कुलरमें पानी का जमाव न होने दे एवं किसी भी स्थान पर पानी का जमाव न होl जिससेडेंगू के मच्छर उत्पन्न नहीं होl विद्यार्थियों ने ग्रामीणों कोडेंगू मलेरिया से उत्पन्न होने वाली समस्याओं और उनसे होने वाली बीमारियोंके बारे में अवगत कराया lविद्यार्थियों ने ग्रामीणों से अपील की गई कि वह अपने आसपासके लोगों को डेंगू मलेरिया से होने वाली समस्याओं और उपायों के बारेमें बताएं और उनको जागरूक करें इस प्रकार समाज कार्य विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा ग्राम बोरी मेंजगह-जगह पर जागरूकता रैली निकाली गई औरग्रामके बाजार चौक में नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुतिदी गईl उसके बाद ग्राम बोरी के हाई स्कूल में नुक्कड़ किया गयाl वहां के प्राध्यापकऔर विद्यार्थियों को डेंगू के मच्छर के बारे में जानकारी दी गई ग्रामवासियों को बताया कि डेंगू के मच्छर हमारे लिए कितना खतरनाक होता है lग्रामवासी नुक्कड़को देखने के लिए भारी संख्या में उपस्थित थे ग्राम के पटेल ने कहा कि दिग्विजय महाविद्यालयकी विद्यार्थियों द्वारा उसके गांव में आकर डेंगू पर इतना अच्छा जागरूकता कार्यक्रमआयोजित किया गया कि उनको और गांव के लोगों को डेंगू के बारे में पता नहीं था उसकी जानकारीदी गई और अपने आसपास स्वच्छ और साफ सफाई रखें ऐसा गांव के लोगों से अपील किया गयाlनुक्कड़ को देखकर ग्राम वासियों के अंदर खुशी देखी गई और ऐसा जागरूकता कार्यक्रम करनेके लिए महाविद्यालय और समाज कार्य विभाग के विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया गयाlनुक्कड़ कार्यक्रम होने के बाद स्कूल में कार्यक्रम की शुरूआत किया गया कार्यक्रम केआरंभ में समाज कार्य विभाग के विभागअध्यक्ष श्रीमतीललिता साहू द्वारा जागरूकता रैली के उद्देश्यों के बारे में स्कूल के विद्यार्थियोंऔर प्राध्यापक गानों को जानकारी दी गई समाज कार्य विभाग के विद्यार्थियों द्वारा हाईस्कूल के प्राचार्य महोदय श्रीमती अनीता सहारे का स्वागत पुष्प माला से समाज कार्यके विद्यार्थी अमित चौबे द्वारा किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम के सरपंचश्रीमती हेमपुष्पा देवांगन का पुष्प माला से स्वागत, प्रिया के द्वारा किया गया lशाला प्रबंधकसमिति के अध्यक्ष श्री हरख लाल टंडन का भी स्वागत पुष्प माला से किया गयाlप्रतिनिधि श्री लालाराम देवांगन उपस्थित रहे सरपंच महोदय द्वारा अपने उद्बोधन में बताया गयाकि कैसे डेंगू के मच्छर गंदे पानी में उत्पन्न होता है और लोगों को नुकसान पहुंचताहैl डेंगू के मच्छर से बचने के लिए अपने आसपास साफ सफाई रखना को कहा और विद्यार्थियोंको जागरूकता कार्यक्रम करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित कियाl स्कूल केछात्र-छात्राओं के लिए लिखित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवं चित्रकारी प्रतियोगिताका आयोजन किया गयाl जो विद्यार्थी लिखित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान व चित्रकारी प्रतियोगिता मेंप्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान आने वाले विद्यार्थियों को उत्साह वर्धन के लिए पुरस्कारवितरितकिया गया और विद्यार्थियों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनको आगे बढ़ानेके लिए प्रोत्साहित किया गयाl चित्रकला प्रथम स्थान दिशासुमन समाजशास्त्र विभागअध्यक्ष डॉक्टर ए .के .मंडावी ने अपने उद्बबोधन में यह बताया गया कि डेंगू के मच्छर दूषित जल, कुलरमें जमा पानी, आसपास की गंदगी से फैलता हैl इससे बचने के उपाय बताएं,कि अपने आसपास पानी की जमाव ना होने दे अपने आसपास साफ सफाईरखें अपने रिश्तेदारों, परिवार वालों को बताएं कि डेंगू के मच्छर कैसे फैलता है औरउसकी रोकथाम के उपाय बताएंl विद्यार्थियों ने प्रश्नोत्तरी एवंलिखित प्रतियोगिता में सक्रिय रूप में भागीदारी लिया गया l शासकीयहाई स्कूल के प्राचार्य मैडम द्वारा अपने उद्बोधन में बच्चोंको बताया गया कि अपने आसपास साफ सफाई रखें और रिश्तेदारों ,पड़ोसियों को बताएं कि डेंगूके मच्छर हमारे लिए कितना खतरनाक हो सकता हैl इसका समय पर इलाज न करने से लोगों कीमृत्यु तक हो सकती हैl स्वच्छता जागरूकता अभियान के लिए विद्यार्थियों कोप्रेरित किया गया कि वह अपने आसपास स्कूलों में भी ऐसा ही जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कlरें शासकीयदिग्विजय महाविद्यालय के समाज कार्य विभाग के विद्यार्थियों व प्राध्यापक गण कोडेंगू मलेरिया पर जागरूकता रैली वनुक्कड़ आयोजन करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया और बच्चोंकी उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपने उद्बोधन को समाप्त किया गयाl कार्यक्रम केअंत में समाज कार्य विभाग अध्यक्ष श्रीमती ललिता साहू द्वारा आभार व्यक्त किया गयाऔर ग्राम बोरी के ग्राम वासियों, हाई स्कूल के प्राचार्य अनीता सहारेमैडम, समस्त प्राध्यापक गण व विद्यार्थियोंको डेंगू मलेरिया के जन जागरूकता कार्यक्रम मे अपनासहयोग प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया गयाऔर साथ ही सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करतेहुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गईl इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बोरी के सरपंचश्रीमती हेमपुष्पा देवांगन, साला प्रबंधक हरकराम देवांगन, हाई स्कूल के प्राचार्य मैडम एवं समस्त प्राध्यापक गण छात्र-छात्राएंतथा समाज शास्त्र विभाग के प्राध्यापक डॉ .प्रियंका लोहिया व समाज कार्य विभाग से सुश्रीतारणी साहू व समाजशास्त्र समाज कार्य विभाग के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित होकर इसकार्यक्रम को सफल बनाया गयाl