दिग्विजय महाविद्यालय में दंतपरीक्षण शिविर का आयोजन
दिनांक9 सितंबर को शासकीय दिग्विजय स्वशासीस्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ के एल तांडेकर के मार्गदर्शन में प्राणी शास्त्र विभाग के तत्वाधान में एवम गृह विज्ञान विभाग , एनसी सी, एन एस एस,रेडक्रॉस तथा रेड रिबन सोसायटी के सहयोग से दंत परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया । इसशिविर में नगर के प्रतिष्ठित दंत चिकित्सकों ने अपनी सेवाए दीडॉ केयुरा पारख़ नेअपने प्रेजेंटेशन के माध्यम से विद्यार्थियों एवम स्टाफ के समक्ष दांतो से संबंधितसमस्याओं तथा उनसे बचाव की जानकारी दी डॉक्टर केयूरा पारख वर्तमान में छत्तीसगढ़डेंटल कॉलेज राजनांदगांव में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं डॉ नितेश जैन ने दांतो के रोगों और उनके इलाज एवं इलाज से संबंधित भ्रांतियां पर छात्र-छात्राओं केप्रश्नों के उत्तर दिए डॉक्टररोमा चौहान एवम डॉ जान्हवी थिसके द्वारा दांतो के रोगों एवम उचित चिकित्सापद्धतियों की जानकारी दी गई इसशिविर में लगभग 300 छात्र छात्राओं एवम महाविद्यालय स्टाफद्वारा दंत परीक्षण कराया गया। इसअवसर पर प्राणी शास्त्र विभाग की विभाग अध्यक्ष डॉ किरण लता दामले ,प्राध्यापकडॉ संजय थिसके,डॉ माजिद अली ,श्रीचिरंजीव पांडे ,श्रीमती करुणा रावते डॉ विकास कांडे डॉ एच ठाकुर , श्रीमहेश लाडेकर इत्यादि उपस्थित रहे । अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानितकिया गया । कार्यक्रम का संचालनप्राध्यापक जी एस भाटिया द्वारा किया गया एवम डॉ माजिद अली द्वारा आभार प्रदर्शनकिया गया